उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां की योगी सरकार दीपावली के बाद समूह ग के खाली पड़े 22 हजार से ऊपर पदों के लिए भर्ती शुरू करेगी. ऐसी आशा है कि इसी महीने इन पदों के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा. ये पद समूह ‘ग’ के लिए हैं. त्योहार बाद इन पदों को भरने की तैयारी शुरू हो जाएगी.
किस पद पर कितनी भर्ती –
इन भर्तियों के विषय में विस्तार में जानकारी विज्ञापन जारी होने के बाद ही मिलेगी लेकिन पदों की संख्या कुछ इस प्रकार बतायी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 22794 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा. इनमें से राजस्व लेखपाल के 7882 पद, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समकक्ष के 9212 पद, कृषि प्राविधिक व गन्ना पर्यवेक्षक के 2500 पद, कनिष्ठ सहायक व आशुलिपिक के 2000 पद, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एक्स-रे प्राविधिक के 1200 पदों पर भर्ती की बात कही जा रही है. इस संख्या में कमी या बढ़ोत्तरी संभव है. समहू ‘ग’ के कुल 50,000 पद खाली हैं लेकिन पहले चरण में 22 हजार पदों पर ही भर्ती होगी.
आचार संहिता लागू होने के पहले शुरू होगी भर्ती –
इन पदों के विषय में मिली जानकारी के अनुसार विधानसभ चुनाव 2022 के लिए आचार संहिता लागू होने के पहले ही ये भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऐसा इसलिए होगा ताकि चुनाव के पहले आचार संहिता के कारण किसी प्रकार की समस्या न हो. परीक्षा कार्यक्रम जल्द घोषित होने की संभावना बतायी जा रही है.
यह भी पढ़ें: