यूपी: शराब माफियाओं पर नकेल कसेगी योगी सरकार, जुर्माने के साथ संपत्ति की जाएगी कुर्क
यूपी में जहरीली शराब पीने से मौत की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इन्हें ध्यान में रखते हुये योगी सरकार अब अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुकी है.
![यूपी: शराब माफियाओं पर नकेल कसेगी योगी सरकार, जुर्माने के साथ संपत्ति की जाएगी कुर्क UP Government to take strong action on liquor mafia ann यूपी: शराब माफियाओं पर नकेल कसेगी योगी सरकार, जुर्माने के साथ संपत्ति की जाएगी कुर्क](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/07225738/liquor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. सरकार अब इस धंधे में लिप्त लोगों की संपत्ति कुर्क करेगी. साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया जाएगा. आपको बता दें कि, प्रदेश में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. वहीं, बीते दिनों पश्चिम उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब बेचने के जुर्म में कई शराब कारोबारियों पर शिकंजा भी कसा है.
प्रयागराज में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत
वहीं, शुक्रवार को प्रयागराज में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सरकारी ठेके से ये शराब बेची जा रही थी. आबकारी विभाग की शिकायत पर फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अबतक इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें ठेका संचालक, उसके परिजन व कर्मचारी शामिल हैं. फिलहाल 11 लोग अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें.
CoronaVirus Updates Uttar Pradesh: कोरोना वायरस संक्रमण के 2,840 नए मामले, 20 और लोगों की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)