UP PPS Officer Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश पुलिस सेवा (PPS) सेवा के 12 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इनमें से दो महिला अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा (Pragya Mishra) और ज्ञानवती तिवारी (Gyanvati Tiwari) का नाम भी शामिल है. प्रज्ञा मिश्रा फिलहाल मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में अपर पुलिस अधीक्षक हैं जिन्हें पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है जबकि अभिसूचना (क्षेत्रीय) में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानवती तिवारी को सतर्कता अधिष्ठान में अपर पुलिस अधीक्षक और स्टाफ ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है.


आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल रसिया को अभिसूचना मुख्यालय में एएसपी बनाया गया है. सतर्कता अधिष्ठान के एएसपी सत्यम को महोबा का एएसपी नियुक्त किया गया है. अलीगढ़ में 45वीं वाहिनी (पीएसी) के उपसेनानायक मनोज कुमार को वाराणसी अधिसचूना का एएसपी (क्षेत्रीय) बनाया गया है. इनके अलावा राकेश कुमार मिश्रा को बुलंदशहर के एएसपी (अपराध) का पदभार दिया गया है. मनोज कुमार की जगह अलीगढ़ में 45वीं वाहिनी (पीएसी) का उपसेनानायक कमलेश बहादुर को बनाया गया है. 





इन अधिकारियों को भी दी गई नई जिम्मेदारी
अयोध्या में यातायात विभाग के एएसपी की जिम्मेदारी राहुल मिश्रा को दी गई है. राहुल मिश्रा वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हैं. पुलिस मुख्यालय लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात रहे पीपीएस अधिकारी अरुण दीक्षित को आजमगढ़ का एएसपी बनाया गया है. सरकारी आदेश के अनुसार गाजियाबाद के एडीसीपी की जिम्मेदारी वीरेंद्र कुमार प्रथम को दी गई है. राजेंद्र कुमार गौतम को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का एएसपी बनाया गया है. गोरखपुर के एएसपी की जिम्मेदारी श्याम देव को दी गई है. वीरेंद्र कुमार प्रथम महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के अपर पुलिस अधीक्षक रहे हैं जबकि राजेंद्र कुमार गौतम महोबा के अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. नई नियुक्ति के अनुसर उन्हें गोरखपुर में तैनात किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 'बुलडोजर के खौफ से गुंडे-माफिया यूपी छोड़कर भागे', बीजेपी नेता सहजानंद का सपा पर तंज