CM Yogi in Prayagraj: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचेंगे. योगी सरकार माफिया और बाहुबली अतीक अहमद से खाली कराई गई जमीन पर घर बनाने जा रही है, जो गरीबों को सौंपे जाएंगे. सीएम आज उसी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.1731 स्क्वायर मीटर इस जमीन को माफिया अतीक अहमद से खाली करवाया गया है और अब गरीबों के लिए फ्लैट बनाएं जाएंगे.


आज सीएम योगी करेंगे प्रोजेक्ट का शिलान्यास
सीएम योगी आज इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने वाले हैं. उससे पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया लेकिन गरीबों के लिए किए जा रहे इस नेक काम भी राजनीतिक रंग में रंगता दिखा. जब योगी के मंत्री ने अतीक अहमद और समाजवादियों के संबंध को लेकर हमला बोला. यहां सरकारी आदेश पर समाजवादी पार्टी के झंडे को तो जलाया गया. लेकिन गरीबों के लिए बन रही इस बस्ती की बाउंड्री को भगवा रंग से रंग दिया गया. 


कितने जरुरतमंदों को यहां घर मिलने वाला है?
कब्जे में ली गई इस जमीन पर चार मंजिला ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण होगा, यहां 4.58 करोड़ की लागत से 76 फ्लैट बनेंगे. यहां पार्किंग, कम्यूनिटी हॉल, सोलर लाइट भी होगी. सरकार का दावा है कि एक साल में ये बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार कर लिया जाएगा और इसके लाभार्थियों को सौंप दिया जाएगा. एक फ्लैट की कीमत लगभग छह लाख रुपये होने का अनुमान है. जिसमें से डेढ़ लाख भारत सरकार देगी तो एक लाख रुपये राज्य सरकार देगी. बाकी के साढ़े 3 लाख रुपये लाभार्थियों को देना होगा. सराकर के इस फ्लैट्स स्कीम से गरीबों को सस्ते दाम पर घर मिल जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Ludhiana Blast Case: जेल में खालिस्तानी आतंकियों से मिला था गगनदीप, पाकिस्तान एंगल भी तलाश रही पुलिस


Digvijay Singh का PM Modi पर विवादित बयान, बोले- 40 साल से ज्यादा की महिलाएं ही मोदी से प्रभावित, जींस पहनने वाली लड़कियां नहीं