गंगा नदी में मिली बच्ची की देखभाल करेगी सरकार, नाविक को मिलेगा योजनाओं का लाभ: योगी आदित्यनाथ
यूपी के गाजिपुर में गंगा नदी में एक बच्ची मिली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया और गंगा के पालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी उठाते हुए मल्लाह परिवार के लिए पीएम आवास की घोषणा की है.
गाजीपुर: 21 दिन की मासूम गंगा जो 14 जून को गंगा नदी में लकड़ी के बॉक्स में मिली थी उस गंगा ने गंगापुत्र की किस्मत बदलने का काम किया है. गंगापुत्र की तरफ से किए गए कार्य को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है. अब यूपी सरकार ने बच्ची के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली है. वहीं, बच्ची को बचाने वाले मल्लाह को पीएम आवास की घोषणा भी की गई है.
गुल्लू से मिलने पहुंचे डीएम
खुद जिला अधिकारी पूरे लाव लश्कर के साथ गंगा घाट पहुंचे और गंगापुत्र गुल्लू से उनकी समस्याओं के बारे में जाना. डीएम ने तत्काल अधिकारियों को गंगापुत्र के लिए नाव की व्यवस्था करने को कहा. बीते कई वर्षों से आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं होने की जानकारी मिलने पर डीएम ने तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को रास्ता देने के लिए निर्देश दिया.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
कहते हैं कि बेटियां जिस परिवार में जाती हैं उस परिवार की किस्मत बदल देती हैं, और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण गंगा नदी में मिली 21 दिन की गंगा है. जिसने गंगापुत्र गुल्लू की किस्मत बदल डाली है. खबर मीडिया में आई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया और गंगा के पालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी उठाते हुए मल्लाह परिवार के लिए पीएम आवास की भी घोषणा की.
डीएम पहुंचे गंगा घाट
प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह भी गंगा घाट पहुंचे और गुल्लू से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान जिलाधिकारी गुल्लू से लगातार पूछते रहे कि वो बताएं कि उन्हें किन चीजों की जरूरत है. लेकिन, गुल्लू हाथ जोड़कर बोला सर मेरे लिए गंगा ही बहुत है और कुछ की दरकार नहीं है. गुल्लू की बात सुनकर जिलाधिकारी ने भी हाथ जोड़कर गुल्लू का अभिनंदन किया.
गुल्लू को दी जाएगी नाव
जिलाधिकरी ने गुल्लू की रोजी-रोटी को ध्यान में रखते हुए उससे पूछा तो उसने बताया कि उसके चाचा की नाव है जिस पर वो पूजा-पाठ का काम करता है. तब जिलाधिकारी ने तत्काल अपने अधिकारियों से गुल्लू को एक नाव देने की घोषणा की. इस दौरान गुल्लू ने बताया कि उसके घर से बाहर आने के लिए कोई रास्ता नहीं है, वो दूसरे के जमीन से होते हुए दीवार फांदकर बाहर आता है. तब जिलाधिकारी ने तत्काल अधिकारियों को रास्ता बनाने का भी निर्देश दिया.
अस्पताल पहुंचे अधिकारी
सीएमएस महिला अस्पताल डॉ तारकेश्वर भी महिला अस्पताल एसएनसीयू में भर्ती गंगा का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे. अस्पताल के डॉक्टरों से बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर विस्तृत जानकारी ली. जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि बच्ची की हालत बेहतर है. जब उसे लाया गया था तब थोड़ी हालत नाजुक थी. पूरी तरह स्वस्थ हो जाने पर बच्ची को आशा ज्योति केंद्र के माध्यम से चाइल्ड केयर को भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: