Varanasi News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की मदद से काशी में 1530 जोड़ों का विवाह करने का लक्ष्य तय किया गया है. जुलाई महीने में निर्धारित लग्न तिथि पर यूपी सरकार आवेदन करने वाले जोड़ों का विवाह कराएगी. साथ ही वर वधु - वधु को पैसे और गृहस्थी के लिए आवश्यक सामान भी  प्रदान करेगी. इस योजना का लाभ निर्धन, जरूरतमंद और निराश्रित लोगों को मिल सकेगा. इसके माध्यम से अविवाहित के साथ-साथ तलाकशुदा और विधवा लोगों को भी एक नया जीवन मिल सकेगा. भारतीय संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार ही आवेदन के लिए वर की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और वधू की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित है.


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से काशी में 1530 जोड़ों का विवाह संपन्न कराने का संकल्प लिया गया है. इसके लिए विवाह करने जा रहे वर वधु को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस योजना का लाभ उसी परिवार को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए है. विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन किया जाएगा और इसके बाद वर वधु को मोबाइल मैसेज के माध्यम से विवाह की निर्धारित तिथि सूचित की जाएगी. 


प्रत्येक जोड़े पे 51 हजार खर्च करेगी सरकार
इस योजना के माध्यम से शादी के लिए प्रत्येक जोड़े पे 51000 खर्च किए जाएंगे जिसमें वधू के खाते में 35000 रुपए भेजा जाएगा. इसके अलावा 10000 रुपए में विवाह में इस्तेमाल होने वाले आवश्यक सामानों को खरीद कर उन्हें दिया जाएगा. जबकि विधवा और तलाकसुदा शादी के लिए 40000 रुपए वधू के खाते में भेजे जाएंगे और 5000 रुपए में विवाह से जुड़े आवश्यक सामानों को खरीदकर उन्हें प्रदान किया जाएगा. 6000 रुपए अन्य व्यवस्थाओं में खर्च के लिए प्रति जोड़े तय किया गया है.


1530 जोड़ों के विवाह कराने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा काशी के 1530 जोड़ों का विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.  सनातन परंपरा के अनुसार होने वाले विवाह के लिए जुलाई से शुरू हो रहे लग्न तिथि में यह विवाह संपन्न कराया जाएगा. इसके माध्यम से अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांग बेटे बेटियों को एक नया जीवन प्रदान किया जा सकेगा. आवेदन के बाद सभी जोड़ों को फोन मैसेज के माध्यम से उनके विवाह की तिथि और अन्य जानकारी को प्रदान किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: 'जनता को पता चल गया असली रामभक्त कौन?', फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने BJP को घेरा