लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने हज 2021 पर जाने वाले जायरीनों को बड़ी राहत दी है. हज पर जाने वाले जायरीनों को अब सभी जरूरी सूचना उनके मोबाइल पर ही मिलेगी.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने निर्देश दिया है कि जायरीनों को हज से जुड़ी सभी जानकारियां एवं हज यात्रा की फ्लाइट की सूचना उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए.
इतना ही नहीं प्रदेश के सभी 560 अनुदानित मदरसों पर ई-फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां से हज आवेदनकर्ता निशुल्क आवेदन कर सकेंगे.
इससे हज पर जाने के लिए आवेदनकर्ताओं को आवेदन करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. हज 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें:
IIT दिल्ली के छात्रों को पीएम मोदी का मंत्र, कहा-कोरोना काल के बाद तकनीक की होगी बड़ी भूमिका