उत्तर प्रदेश सरकार की फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत करीब बीस लाख छात्रों को फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटने की योजना है. यूपी गवर्नमेंट इस योजना की मदद से उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स के बीच डिजिटल क्रांति लाने का प्लान कर रही है. सरकार की घोषणाओं की मानें तो दिसंबर के दूसरे हफ्ते से यानी इसी हफ्ते से फ्री लैपटॉप बांटने का काम शुरू हो जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में ये सवाल आता है कि किसे इस सुविधा का लाभ मिलेगा. जानते हैं यूपी की फ्री लैपटॉप योजना के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम योग्यता क्या है.


कम से कम होने चाहिए इतने प्रतिशत अंक -


यूपी सरकार की फ्री लैपटॉप स्कीम 2021 का फायदा उठाने के लिए केवल वे ही कैंडिडेट्स एलिजिबल हैं जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हैं और जिनके दसवीं और बारहवीं में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हैं. इससे कम अंक वाले स्टूडेंट्स अप्लाई नहीं कर सकते क्योंकि सरकार केवल मेधावी स्टूडेंट्स को ये स्कीम देगी.


कौन कर सकता है आवेदन –


इसके अलावा यूजी, पीजी, पॉलीटेक्निक आदि कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड के अलावा दूसरे बोर्ड्स के स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. बस शर्त दो ही हैं कि वे यूपी के स्थायी निवासी हों, जिसका प्रमाण-पत्र उन्हें लगाना होगा और वे मिनिमम मार्क्स का क्राइटेरिया पूरा कर रहे हों.


कैसे होगा सेलेक्शन –


इस योजना का लाभ उठाने के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. पहले स्टूडेंट अपने संस्थान में आवेदन करेंगे. इसके बाद उनका डेटा स्कूल या कॉलेज द्वारा वेबसाइट पर फीड किया जाएगा. इसके बाद एलिजिबिल कैंडिडेट्स को ही फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे.


इस काम के लिए यूपी सरकार ने एक खास पोर्टल डीजी शक्ति पोर्टल को लांच करने की योजना बनाई है. जल्द ही ये पोर्टल लांच होगा और इसके माध्यम से फ्री लैपटॉप वितरण का काम शुरू होगा.


यह भी पढ़ें:


UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने Assistant Professor के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई 


Northern Coalfields Limited Recruitment 2021: नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपरेंटिस के 1295 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई