प्रयागराज, मो. मोईन। रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह सोमवार को विश्विद्यालय के निर्माणाधीन कैम्पस में आयोजित किया गया। समारोह में यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने होनहार छात्रों को मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी से जुड़े 600 से ज्यादा डिग्री कॉलेज के छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छात्रों से लेकर यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों और अफसरों से लेकर समाज के जागरूक नागरिकों को खूब नसीहतें दीं। उन्होंने टीबी की बीमारी को खत्म करने के लिए यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े डिग्री कॉलेजों को इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने की नसीहत दी।


राज्यपाल ने खुद ही यूनिवर्सिटी को पांच और इससे जुड़े सभी डिग्री कॉलेजों को टीबी की बीमारी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने का लक्ष्य दिया। इसके साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं व समाज के समर्थवान लोगों से भी टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसा करते हैं तो अगले कुछ सालों में ही यूपी से टीबी से मुक्त कर सकते हैं।


इसके अलावा राज्यपाल ने टीबी की बीमारी के साथ ही लोगों को गंदगी और प्लास्टिक से भी पूरी तरह आजादी पाने की अपील की। उन्होंने यूनिवर्सिटी को अपने यहां की सभी छात्राओं का ब्लड टेस्ट कराकर उनका हीमोग्लोबिन पता करने और उसके बाद उसे सुधारने के उपाय करने की भी नसीहत दी। उन्होंने स्वच्छता का संदेश दिया तो साथ ही बेटियों को आगे बढ़ाने की नसीहत भी दी। राज्यपाल ने सभी पदक विजेताओं व डिग्री पाने वाले छात्रों को को बधाई भी दी। दीक्षांत समारोह में उन्होंने 117 छात्रों को मेडल दिए। समारोह में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यतीन्द्र सिंह और यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. संगीता श्रीवास्तव भी मौजूद थीं।