स्पेन की रहने वाली मारिया ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में किया टॉप, राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल
स्पेन की रहने वाली मारिया ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. मारिया ने बताया कि वो पूरे विश्व का ज्ञान लेना चाहती थीं इसलिए उन्होंने संस्कृत की पढ़ाई की.
![स्पेन की रहने वाली मारिया ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में किया टॉप, राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल UP governor anandiben patel gives gold medal to maria did top in sampurnanand sanskrit university varanasi ann स्पेन की रहने वाली मारिया ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में किया टॉप, राज्यपाल ने दिया गोल्ड मेडल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02220229/varanasi-maria.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों एक ऐसी छात्रा को आचार्य की उपाधि और मेडल दिया गया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. संस्कृत भाषा में गोल्ड मेडल पाने वाली मारिया नाम की युवती स्पेन की रहने वाली है.
प्राप्त किया प्रथम स्थान छात्रा मारिया ने संस्कृत भाषा में आचार्य की उपाधि के साथ ही पूरे विश्व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. पाया है. स्पेन की रहने वाली छात्रा को गोल्ड मेडल देकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उसकी सराहना की.
महिलाओं का बड़ा योगदान स्पेन की छात्रा मारिया को गोल्ड मेडल मिलने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि ये मेडल मात्र एक भाषा और विषय को नहीं दर्शाता बल्कि हमारी सभ्यता और संस्कृति कितनी आगे बढ़ रही है इसको दर्शाता है. इसे बढ़ाने में महिलाओं का कितना बड़ा योगदान है ये भी देखना होगा.
भारत के लोग पढ़ें संस्कृत छात्रा मारिया ने बताया कि वो पूरे विश्व का ज्ञान लेना चाहती थीं और उन्हें पता चला कि संस्कृति ऐसी भाषा है जिसमें पूरे विश्व का ज्ञान भरा पड़ा है. यही वजह है कि वो संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में आचार्य की उपाधि लेने के लिए यहां आईं. मारिया ने भारत के लोगों से भी अपील की है कि वो अपनी पौराणिक भाषा संस्कृत का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें और संस्कृत पढ़ें. ये ऐसी भाषा है जिसमें विश्व का पूरा ज्ञान छिपा है.
ये भी पढ़ें:
अखिलेश का सीएम योगी पर तंज- 'मुख्यमंत्री कहते हैं ठोक दो, यह नहीं पता किसको कौन ठोक दे'
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में लगवाया कोरोना टीका, लोगों से की ये अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)