कन्नौजः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर हेलीकॉप्टर से कन्नौज पहुंचीं. यहां उनका स्वागत गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया. इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की और उनके काम को जाना.


राज्यपाल ने की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात


स्वंय सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने महिलाओं को जागरुक रहने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होने कहा कि महिलाएं अपने क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं. इसके अलावा उन्होंने महिला हेल्प लाइन का भी जिक्र किया.


कन्नौज के एक दिवसीय दौर के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन ने पीडब्लूडी गेस्ट हॉल में स्वयं सहायता समूह में बेहतर काम करने वाली समूह की महिलाओं से मुलाकात कर उनको सम्मानित किया. राज्यपाल आनंदी बेन ने महिलाओं से स्वयं सहायता समूहों की कार्यविधि की जानकारी ली.


ग्रामीण महिलाओं को बताया आत्मनिर्भरता की एक बड़ी कड़ी


उन्होंने समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समूह की महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रो में स्वालंबन और आत्मनिर्भरता की एक बड़ी कड़ी साबित हो रही हैं. वो अपने क्षेत्र में पूरी निडरता से कार्य करें. सरकार महिला हेल्प लाइन के लिए कई तरह की सुविधाएं दे रही है. आप सब इसको लेकर खुद भी जागरूक रहे और अन्य महिलाओं को भी जागरूक करें.


इसके साथ ही उनका कहना था कि कुपोषण अभियान को सफल बनाने के लिए आप लोग घर-घर जाएं और कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनको योजना का लाभ दिलाएं. बाल विवाह प्रथा पर अंकुश लगाने का प्रयास करें.' राज्यपाल आनंदीबेन ने किसानों से भी बात की उन्होंने वृद्धा आश्रम का भी निरिक्षण किया.


इसे भी पढ़ेंः
ABP Opinion Poll: बंगाल चुनाव में जय श्रीराम के नारे, दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा और मुहर्रम जैसे मुद्दों पर क्या है लोगों की राय? पढ़ें सर्वे


ABP Opinion Poll: ममता बनर्जी के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने से क्या तृणमूल कांग्रेस को फायदा होगा | जानें जनता का जवाब