Anandiben Patel In Etah: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को एटा जनपद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एक जिला, एक उत्पाद के तहत चयनित जेलसर की घुंघरू घंटी उद्योग का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कासिमपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने प्रगतिशील किसान कायम सिंह की कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को देखा.


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को एटा जनपद के जलेसर क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लिया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने करहला कासिमपुर ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत की.


इसके साथ ही उन्होंने प्रगतिशील किसान कायम सिंह के कृषि फार्म पर जायजा लेते हुए कायम सिंह द्वारा कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी की साथ ही एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत जलेसर में स्थापित इकाई सावित्री ट्रेडर्स का जायजा लेते हुए घुंगरू घंटी, घण्टा बनाने से संबंधित कार्य को देखा और मौजूद चेयरमैन जलेसर विकास मित्तल से घुंघरू घंटी उद्योग की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.


जलेसर तहसील सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने टीबी से ग्रसित बच्चों को फल वितरित किए गए और गोद लेने वाले एनजीओ सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर घुंघरू घंटी उद्योग के व्यापरियों ने राज्यपाल को इस उद्योग में आने वाली कठिनाइयों को बताया और सरकार से इस उद्योग की वृद्धि के लिए सुविधाएं देने की मांग की. उन्होंने बताया कि सरकारी सुविधाओं के अभाव में ये उद्योग दम तोड़ रहा है.


इसे भी पढ़ेंः


UP Election 2022: संजय निषाद ने बीजेपी से मांगी 70 सीटें, योगी सरकार से की 6 बड़ी मांग


UP Election 2022: बीएसपी ने एक और सीट पर घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट


यह भी देखेंः