UP News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) ने AltNews ने सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (mohammad zubair) मामले में जांच के लिए मंगलवार को विशेष जांच दल यानी एसआईटी (SIT) का गठन किया है. 2 सदस्यों वाली एसआईटी जुबैर के खिलाफ दर्ज छह मामलों की जांच करेगी. इंस्पेक्टर जनरल डॉ. प्रीतिंदर सिंह एसआईटी का नेतृत्व करेंगे जबकि डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल अमित वर्मा इसके सदस्य होंगे. उल्लेखनीय है कि जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे हैं.
जांच के बाद दाखिल की जाएगी चार्जशीट
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है कि स्थानीय पुलिस मामले की जांच से संबंधित सभी दस्तावेज एसआईटी को सौंप देगी. जुबैर के खिलाफ जिन जिलों में केस दर्ज किए गए हैं एसआईटी उन जिलों की पुलिस की मदद लेगी. जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
यूपी के पांच जिलों में दर्ज हैं जुबैर के खिलाफ मामले
फैक्ट चेकर वेबसाइट चलाने वाले जुबैर पर यूपी के पांच जिलों में मामले दर्ज हैं. यूपी के हाथरस में दो, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि जुबैर के खिलाफ हाथरस और सीतापुर में इस साल केस दर्ज किया गया है जबकि बाकी जिलों में 2021 में दर्ज किया गया था. जुबैर को 27 जून को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें बीते सोमवार शाम यूपी से दिल्ली के तिहाड़ जेल लाया गया है. सोमवार को ही लखीमपुर खीरी की एक अदालत ने जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जिस दौरान जुबैर की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी. हालांकि लखीमपुर खीरी पुलिस ने 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की है जिस पर आज सुनवाई होगी.
इन आरोपों का सामना कर रहे हैं जुबैर
बता दें कि 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सीतापुर मामले में जुबैर को 5 दिन की अंतरिम जमानत दी थी. जुबैर के खिलाफ एक न्यूज चैनल एंकर के खिलाफ व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने, हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने, देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उकसाने वाले पोस्ट अपलोड करने के आरोप हैं. जुबैर के खिलाफ अब तक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-