लखनऊ. कोरोना संक्रमण के कारण कई महीनों तक बंद रहे प्रदेश के स्कूल खुलने जा रहे हैं. कक्षा 6 से लेकर 8 तक के सभी स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे. वहीं, एक मार्च से कक्षा एक से लेकर पांच तक के प्राइमरी स्कूल खुलेंगे. स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस के मुताबिक, हर क्लास में एक दिन में 50 फीसदी छात्र ही मौजूद रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग दिन अलग-अलग क्लास के छात्र स्कूल जाएंगे.


स्कूल खोलने से पहले करनी होगी ये तैयारी
स्कूल खोलने से पहले कैंपस, सभी क्लास के फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, पानी की टंकी, किचन, वॉशरूम, प्रयोगशाला और लाइब्रेरी की नियमित सफाई और सैनिटाइज किया जाएगा.




  • इसके अलावा स्कूल में थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन की व्यवस्था होगी

  • स्कूल बस या वैन को सैनिटाइज किया जाएगा

  • प्रिंसिपल की तरफ से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विभाग के चिकित्सीय स्टाफ से समन्वय स्थापित करने के लिए मेडिकल सपोर्ट

  • छात्र कम से कम 6 फीट की दूरी के साथ बैठेंगे. अगर स्कूल में एक सीट का बेंच या डेस्क है तो इसे भी 6 फीट की दूरी पर रखा जाएगा

  • स्टाफ रूम या कार्यालय में भी 6 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था होगी

  • स्कूल के सभी गेट को आने-जाने के लिए खुला रखना होगा जिससे भीड़ इकट्ठा ना हो

  • स्कूल के कमरे, नोटिस बोर्ड, दीवार पर सामाजिक दूरी, मास्क लगाने, सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई थूकने से प्रतिबंध के पोस्टर लगाने होंगे

  • पानी पीने की जगह, टॉयलेट के बाहर जमीन पर 6 फीट की दूरी का घेरा बनाया जाएगा


50 फीसदी छात्र मौजूद रहेंगे
हर क्लास में पहले दिन छात्रों की कुल क्षमता 50 फीसदी रहेगी. बाकी 50 फीसदी बच्चे दूसरे दिन उपलब्ध रहेंगे. किसी भी कार्य दिवस पर किसी भी क्लास में कुल क्षमता से 50 फीसदी से अधिक छात्र उपस्थित नहीं रहेंगे.





अलग-अलग दिन स्कूल जाएंगे छात्र
कक्षा 1 और 5 के छात्र सोमवार और गुरुवार को स्कूल जाएंगे. वहीं, कक्षा 2 और 4 के छात्र मंगलवार को स्कूल जाएंगे. तीसरी कक्षा के छात्र बुधवार व शनिवार को जाएंगे. इसके अलावा कक्षा 6 के छात्र सोमवार व गुरुवार, कक्षा 7 के छात्र मंगलवार व शुक्रवार, वहीं, कक्षा 8 के छात्र बुधवार व शनिवार को स्कूल जाएंगे.


ये भी पढ़ें:



कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का सोनिया गांधी पर निशाना, रायबरेली में गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल


अयोध्या और वाराणसी का आज दौरा करेंगे सीएम योगी, रामनगरी में लेंगे विकास कार्यों का जायजा