(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Govt Job 2023: मेरठ छावनी में टीचर, नर्स समेत इन पदों निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी जानें क्या है लास्ट डेट
Meerut Cantonment Job 2023: मेरठ कैंटोनमेंट बोर्ड ने अलग-अलग पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किया है. योग्यता के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Meerut Cantonment Board Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. यूपी मेरठ कैंटोनमेंट बोर्ड (Meerut Cantonment Board) ने अलग-अलग पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2022 से आनलाइन शुरु हो चुकी हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पदों के अनुसार योग्यता देखकर ही आवेदन करें. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://mcb.onlineregistrationforms.com पर जाकर आनलाइन देख सकते हैं. पदों पर भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ही अभ्यर्थी आवेदन करें. बोर्ड के अनुसार गलत और त्रुटिपूर्ण आवेदनों को अभ्यर्थी को बगैर सूचित किए निरस्त कर दिया जाएगा.
रोजगार समाचार पत्र छपी खबर के मुताबिक, ड्रॉफ्ट्समैन, ट्रेसर, लाइटिंग सुपरवाइजर, लेडी आरएमओ, मिडवाइफ, जूनियर असिस्टेंट, कारपेंटर, लाइनमैन, सैनिटरी इंस्पेक्टर, एमपीए (मोटर पंप अटेंडेंट), नर्स, कंपाउंडर, असिस्टेंट टीचर टीजीटी और प्राइमरी स्कू्ल के टीचर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.
मेरठ कैंटोनमेंट बोर्ड भर्ती 2023 के तहत इन पदों के लिए निकली है भर्ती
- ड्रॉफ्ट्समैन की 1 पोस्ट
- ट्रेसर की 1 पोस्ट
- लाइटिंग सुपरवाइजर की 1 पोस्ट
- लेडी आरएमओ की 1 पोस्ट
- मिड वाइफ की 1 पोस्ट
- जूनियर असिस्टेंट की 6 पोस्ट
- कारपेंटर की 1 पोस्ट
- लाइनमैन की 1 पोस्ट
- सैनटरी इंस्पेक्टर की 1 पोस्ट
- एमपीए की 3 पोस्ट
- नर्स की 1 पोस्ट
- कंपाउंडर की 1 पोस्ट
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) की 6 पोस्ट
- असिस्टेंट प्राइमरी टीचर के 3 पदों पर भर्ती होगी.
ये है आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और इडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों के 500 रुपये आवेदन शुल्क के रुप में देने होंगे. दिव्यांग वर्ग के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है.
यह भी पढ़ें: