लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 'किसान कल्याण मिशन' का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 के बाद जब किसान देश के राजनीतिक एजेंडा का हिस्सा बना, केंद्रीय सरकार ने किसानों के हित के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम और योजनाएं बनाई. आज इसका परिणाम है कि किसान आत्महत्या नहीं कर रहा.


योगी ने कहा, 'किसान कल्याण मिशन' और प्रदेश के लगभग 100 स्थानों पर 'किसान कल्याण केंद्र' का शुभारंभ करते हुए मुझे अपार प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है. इस अवसर पर किसान भाइयों को हृदय से बधाई देते हुए सभी का अभिनंदन करता हूं. उन्हें किसान कल्याण केंद्र समर्पित करता हूं.


इससे पहले यूपी में मंगलवार को एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया. छात्रों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को मासिक भत्ते के रूप में 7,500 रुपये की जगह अब 12,000 रुपये देने फैसला लिया है. भत्ते में यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की गई है. अब तक यह राशि महज 7,500 थी.


मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है. ताजा फैसले के मुताबिक प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस अथवा बीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को वर्तमान में मिल रहे 7500 रुपयों की जगह अब प्रतिमाह 12,000 इंटर्नशिप भत्ता मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी ने भत्ता राशि बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है.


ये भी पढ़ें:



गाजियाबाद हादसा: ठेकेदार अजय त्यागी का बड़ा खुलासा, अधिकारियों को दी थी 16 लाख की घूस


मुरादनगर हादसे के जिम्‍मेदार ठेकेदार, इंजीनियर से नुकसान की पाई-पाई वसूलेगी सरकार, रासुका के तहत चलेगा मुकदमा