योगी सरकार लाएगी वॉटर हार्वेस्टिंग पर कानून, जलशक्ति मंत्री बोले- जल का संरक्षण समय की मांग
यूपी के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि जल का संरक्षण समय की मांग है. जल ही जीवन है. जल ही शांति है और जल ही भविष्य है. लिहाजा पानी की हर बूंद बचाना जरूरी है.
![योगी सरकार लाएगी वॉटर हार्वेस्टिंग पर कानून, जलशक्ति मंत्री बोले- जल का संरक्षण समय की मांग UP govt will soon bring a law for rain water harvesting योगी सरकार लाएगी वॉटर हार्वेस्टिंग पर कानून, जलशक्ति मंत्री बोले- जल का संरक्षण समय की मांग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15141400/water.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही वॉटर हार्वेस्टिंग पर कानून लाने जा रही है. प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि जल का संरक्षण समय की मांग है. जल ही जीवन है. जल ही शांति है और जल ही भविष्य है. लिहाजा पानी की हर बूंद बचाना जरूरी है. वर्षा जल संचयन के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही कानून लाएगी. पानी की सहज उपलब्धता रहेगी तो खेत की उपज भी बढ़ जाएगी.
बता दें कि मंत्री गुरुवार शाम गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में नियोजन विभाग और गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पूर्वाचल के सतत विकास, मुद्दे, रणनीति और भावी दिशा विषयक राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी में जल क्षेत्र के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे.
UP govt will soon bring a law for rain water harvesting. Water conservation is the need of the hour. It will ensure easy availability of water and the yield of farmers will also increase: State Minister for Jal Shakti Dr Mahendra Singh (10.12.2020)
— ANI UP (@ANINewsUP) December 10, 2020
"जल संरक्षण के साथ ही साफ पानी की उपलब्धता सुनिचिश्चित कर रहे हैं" महेंद्र सिंह ने इस दौरान उन्होंने कहा, "सरकार की तरफ से जल संरक्षण के साथ ही शुद्ध पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है. हमने खेत ताल योजना शुरू की है. बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए हर घर नल योजना शुरू हो चुकी. शीघ्र ही पूर्वांचल सहित अन्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार होगा. हमारा प्रयास है कि खेत का पानी खेत में और छत का पानी धरती की कोंख में जाए. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पहले की गई होती तो पूर्वांचल में जेई और एईएस जैसी बीमारियां नहीं होतीं."
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि इस संगोष्ठी में मंथन से जो निष्कर्ष निकलेगा, उस पर सरकार निर्णय लेकर बेहतर कार्य करेगी. इस तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता जल शक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव टी वेंकटेश ने जल संसाधन प्रबंधन, चुनौतियां व समाधान विषय पर वक्तव्य दिया.
ये भी पढ़ें:
आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल, जानें यूपी में क्या-क्या रहेगा बंद
हरिद्वार: कुंभ मेले में मुसीबत बन सकते हैं जंगली हाथी, वन विभाग कर रहा बड़ी तैयारी, बनेंगी खास दीवारें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)