गोरखपुर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही वॉटर हार्वेस्टिंग पर कानून लाने जा रही है. प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि जल का संरक्षण समय की मांग है. जल ही जीवन है. जल ही शांति है और जल ही भविष्य है. लिहाजा पानी की हर बूंद बचाना जरूरी है. वर्षा जल संचयन के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही कानून लाएगी. पानी की सहज उपलब्धता रहेगी तो खेत की उपज भी बढ़ जाएगी.
बता दें कि मंत्री गुरुवार शाम गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में नियोजन विभाग और गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पूर्वाचल के सतत विकास, मुद्दे, रणनीति और भावी दिशा विषयक राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी में जल क्षेत्र के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे.
"जल संरक्षण के साथ ही साफ पानी की उपलब्धता सुनिचिश्चित कर रहे हैं"
महेंद्र सिंह ने इस दौरान उन्होंने कहा, "सरकार की तरफ से जल संरक्षण के साथ ही शुद्ध पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है. हमने खेत ताल योजना शुरू की है. बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के लिए हर घर नल योजना शुरू हो चुकी. शीघ्र ही पूर्वांचल सहित अन्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार होगा. हमारा प्रयास है कि खेत का पानी खेत में और छत का पानी धरती की कोंख में जाए. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पहले की गई होती तो पूर्वांचल में जेई और एईएस जैसी बीमारियां नहीं होतीं."
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि इस संगोष्ठी में मंथन से जो निष्कर्ष निकलेगा, उस पर सरकार निर्णय लेकर बेहतर कार्य करेगी. इस तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता जल शक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव टी वेंकटेश ने जल संसाधन प्रबंधन, चुनौतियां व समाधान विषय पर वक्तव्य दिया.
ये भी पढ़ें: