UP Panchayat Election 2021: चुनावी मोड में AAP, संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
UP Gram Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में कुछ बेहतर करे इसके लिए वो जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर रही है.
नोएडा: पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिला पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत कैसे हो इसके लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज संजय सिंह गौतमबुध नगर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें पंचायत चुनाव में पूरी तरह से सक्रिय होने के निर्देश दिए.
लगातार बैठकें कर रहे हैं संजय सिंह पंचायत चुनाव आते ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. लेकिन, आम आदमी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में कुछ बेहतर करे इसके लिए वो जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर रही है. पिछले कई महीनों से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह प्रदेश के कई जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं और उन्हें पंचायत चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए निर्देश भी दे रहे हैं.
बूत स्तर पर मेहनत करें कार्यकर्ता संजय सिंह आज नोएडा के सेक्टर 40 में पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पंचायत चुनाव में पार्टी कैसे अच्छा परफॉर्मेंस करे इसके लिए रणनीति तैयार की गई. कार्यकर्ताओं से कहा कि वो बूत स्तर पर मेहनत करें. मतदाताओं के घर जाकर के उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में बातएं.
सभी पदों पर चुनाव लड़ेगी AAP संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव में प्रधानी से लेकर के सभी पदों पर चुनाव लड़ेगी. जिले में पार्टी के प्रत्याशी जीत कर आएं इसको लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तय की गई है. क्षेत्रीय मुद्दे क्या हैं उन पर चर्चा हुई है. पंचायत चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दों पर पार्टी किस तरह से काम करेगी इसको लेकर भी चर्चा की गई है. मतदाता को किसी तरह का भ्रम न रहे और पार्टी का एजेंडा बिल्कुल साफ हो इस रणनीति पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: