गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. भारतीय जनता पार्टी गांव-गांव पहुंचकर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इसी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गाजीपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जमानिया विधानसभा के गहमर गांव में एक चौपाल को संबोधित किया.


विपक्ष पर साधा निशाना
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एक दलित बूथ कार्यकर्ता के घर पहुंचकर भोजन भी किया. स्वतंत्र देव सिंह करहीया गांव स्थित मां कामाख्या मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन करने के बाद चौपाल कार्यक्रम में शामिल. हुए इस दौरान मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा और बसपा दोनों वंशवाद चलाते रहे हैं और अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए काम किए हैं. लेकिन, योगी सरकार ने चार लाख लोगों को नौकरियां दी अपने लिए एक मकान तक नहीं बनवाया.


बंगाल चुनाव का किया जिक्र
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, राम मंदिर को लेकर पूर्व में सपा, बसपा और कांग्रेस लगातार पूछा करती थी के मंदिर कब बनेगा. तब हमने कहा था कि समय आएगा. अब मंदिर बनना भी शुरू हो गया है. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह बंगाल चुनाव पर भी कटाक्ष किया और कहा कि यहां की आवाज बंगाल तक जरूर जानी चाहिए.


मोदी जी पूरे करेंगे अधूरे काम
इस दौरान मंच से बोलते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कहा कि ''क्या मैं आतंकवादियों को आने दूंगा, क्या मैं सिमी को आने दूंगा, क्या नक्सलवाद को आने दूंगा, बंगाल के अंदर किसी भी कार्यकर्ता का हाथ कट जाता है फिर भी भगवा झंडा आगे लेकर बढ़ता है. इसलिए, देश में जो भी अधूरा काम पड़ा है उसे मोदी जी जरूर पूरा करेंगे.''


गरीबों के हित में हुए हैं फैसले
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो भी फैसले राज्य में हुए हैं वो गरीबों के हित में हुए हैं उनकी खुशहाली के लिए हुए हैं. कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने के कारण पूरा राज्य खुशहाल है. योगी और मोदी जी के कार्यक्रमों की योजना गांव-गांव तक लेकर जाने के लिए पार्टी कटिबद्ध है. 4 साल के अंदर सरकार के किए हुए कार्यों को हम बताएंगे. योगी जी ने जिस तरह से सरकार चलाई है चाहे वो नौकरी देने की बात हो, आवास, कन्या विवाह, बच्चों को पुस्तकें, जूते और मोजे देने का काम हो आमजन को लाभ पहुंच रहा है.


ये भी पढ़ें:



अक्षय कुमार ने किए रामलला के दर्शन, शुरू हुई फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग