कानपुर: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है. कानपुर के 10 अलग-अलग ब्लॉकों में 98 कमरों में मतगणना हो रही है. मतगणना में 4420 कर्मचारियों को किया गया है. कानपुर में 9711 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
कानपुर में जिला पंचायत की 32 सीटों में 399 प्रत्याशी मैदान में है. ग्राम प्रधान की 590 सीटो में 4485 प्रत्याशी, 789 बीडीसी सीट पर 3402 प्रत्याशी की भी गिनती हो रही है. गाइड लाइन के तहत कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही प्रत्याशियों और मतगणना एजेंट को प्रवेश की अनुमति है. लेकिन इस दौरान कानपुर के भौंती राजकीय इंटर कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में ओसा मंडी मतगणना स्थल पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं और जिला प्रशासन बेखबर है. कुल 445 ग्राम प्रधान पद के लिए 11113 उम्मीदवार मैदान पर हैं और 26 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतगणना हो रही है. कुल 8 जगहों पर जिला में मतगणना स्थल बनाया गया है लेकिन कहीं भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है.
प्रयागराज पंचायत काउंटिंग
प्रयागराज में 84 जिला पंचायत पद के लिए 1472 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 1540 पद के लिए 12520 प्रत्याशी, 2086 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 9812 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य के 19820 पद के 2086 प्रत्याशी मैदान में हैं. लेकिन मतगणना के दौरान यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें-
UP Panchayat Election Result 2021: पंचायत चुनाव, नतीजे कहां और कैसे देखें, यहां जाने