एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Gram Panchayat Sahayak Jobs: यूपी में 58 हजार पदों पर निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
यूपी में सभी 58,189 ग्राम पंचायतों पर सरकार भर्ती निकालने जा रही है. इन पदों पर पंचायत सहायक या डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया 40 दिन में पूरी कर ली जाएगी.
UP Gram Panchayat Sahayak Jobs: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार युवाओं के लिए बंपर भर्ती का पिटारा खोलने जा रही है. दरअसल, प्रदेश की सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में नौकरी निकाली गई हैं. प्रदेश में जितनी पंचायतें हैं उनमें उतने ही पंचायत सहायक या डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी. 2 अगस्त से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सरकार की तैयारी भर्ती प्रक्रिया को 40 दिनों में पूरा करने की है. इन पदों पर भर्ती के लिए क्या सैलरी मिलेगी और क्या योग्यता होनी चाहिए. ये सब हम आपको बताएंगे.
भर्ती को लेकर अहम बातें
- पंचायत सहायक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच जारी होगी
- आवेदन पत्र जमा करने की अवधि 2 अगस्त से 17 अगस्त तक रहेगी
- जमा आवेदन पत्र ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराने का काम 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच किया जाएगा
- मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम 24 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा.
- डीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा
- समिति 1 सितंबर से 7 सितंबर के बीच परीक्षण करेगी
- ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच जारी कर दिया जाएगा
- पंचायत सहायकों को 6 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा
अहम शर्तें
- 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी
- कार्यकाल की अवधि 1 वर्ष होगी
- आवेदन करने वाले की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक हो सकती है
- उसी ग्राम पंचायत से निवासी होना जरूरी है जहां आवेदक अप्लाई कर रहा है
इसके अलावा इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण का वही नियम लागू होगा जो पंचायत चुनाव में उस ग्राम पंचायत के लिए लागू था.
ये भी पढ़ें:
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तेज की तैयारी, सांसदों के साथ दिल्ली में होगा मंथन
बाराबंकी हादसे में 20 की मौत, 2 लाख के मुआवजे का एलान, जानें- राष्ट्रपति समेत किसने क्या प्रतिक्रिया दी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement