Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में 4 फर्मों पर 85 हजार का जुर्माना, कार्यों में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने चार फर्मों पर 85 हजार का जुर्माना लगया है. साथ ही उद्यान विभाग की टीम ने सेक्टर डेल्टा वन, टू और थ्री का भी निरीक्षण किया.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने चार फर्मों पर 85 हजार की पेनाल्टी लगाई है. उद्यान कार्यों में लापरवाही करने पर यह कार्रवाई की गई है. पेनाल्टी के रकम की वसूली इन फर्मों के मासिक बिलों के भुगतान में कटौती कर की जाएगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शहर की ग्रीनरी दुरुस्त करने के लिए उद्यान विभाग को अभियान चलाने का निर्देश दिया है. जिसमें पार्क, ग्रीन बेल्ट, रोड साइड ग्रीनरी आदि शामिल हैं.
सीईओ के निर्देश पर उद्यान विभाग की टीम सेक्टरों में मौके पर जाकर निरीक्षण कर रही है. रोड साइड ग्रीनरी का भी जायजा ले रही है. खामी मिलने पर लापरवाही करने वाली फर्मों पर कार्रवाई भी कर रही है. उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर गामा वन और टू का निरीक्षण किया. इन दोनों सेक्टरों में हॉर्टिकल्चर से जुड़े कार्य मानकों के अनुरूप नहीं मिले. सिंचाई न होने की वजह से सेक्टर में लगे पौधे और घास सूख रही है. पार्क में कई जगह गड्ढे मिले. ग्रीन बेल्ट में झाड़ियों की सफाई नहीं की गई है. पेड़-पौधों के थांवले की निराई-गुड़ाई के कार्य नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते उद्यान विभाग की तरफ से राजा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 30 हजार का जुमार्ना लगाया गया है.
उद्यान विभाग की टीम ने बीटा वन और टू का भी किया निरीक्षण
इसी तरह उद्यान विभाग की टीम ने बीटा वन और टू का भी निरीक्षण किया. इन दो सेक्टरों में भी पार्क, ग्रीन बेल्ट और अन्य हॉर्टिकल्चर कार्यों का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा. जिसके चलते बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है. सेक्टर अल्फा वन और टू के निरीक्षण के दौरान भी यही सब खामियां मिलीं. पाथवे का मरम्मत नहीं किया जा रहा. पार्क की बाउंड्री वॉल की रंगाई-पुताई नहीं की गई है. कार्य स्थल पर अनुबंध के अनुरूप श्रमिक नहीं मिले, जिसके चलते मिलेनियम एग्रीटेक पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है.
ग्रीन डेकोर फर्म पर 10 हजार का लगा जुर्माना
उद्यान विभाग की टीम ने सेक्टर डेल्टा वन, टू और थ्री का भी निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रीनरी के रखरखाव से जुड़ी कई खामियां नजर आईं. पार्कों में सीजनल पुष्प नहीं लगाए गए हैं. के ब्लॉक के पार्क का पाथवे क्षतिग्रस्त है. इन सब खामियों के चलते चलते प्राधिकरण की तरफ से ग्रीन डेकोर फर्म पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने क्या बताया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि इन फर्मों पर लगी पेनाल्टी की वसूली आगामी मासिक बिलों के भुगतान में से कटौती करके की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि ग्रेटर नोएडा की हरियाली के रखरखाव में लापरवाही बरतने वाली फर्मों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. इन फर्मों ने दोबारा लापरवाही बरती तो अनुबंध के तहत और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.