(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा फिल्म सिटी पर बड़ा अपडेट, जानें- कब होगा शिलान्यास?
Greater Noida Film City Project: यूपी के ग्रेटर नोएडा में इंटर नेशनल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट का जल्द ही शिलान्यास होने जा रहा है, इसकी तारीख भी सामने आ गई है.
UP Film City Update: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट यमुना प्राधिकरण क्षेत्र बनने वाली फिल्म सिटी का शिलान्यास इसी माह 22 से 24 तारीख के बीच होगा. इससे पहले यमुना प्राधिकरण फिल्म सिटी की विकासकर्ता कंपनी बेव्यू को जमीन पर कब्जा देगा. फिल्म सिटी के लिए गठित एसपीवी में प्राधिकरण के सीईओ एवं एक एसीईओ बतौर निदेशक शामिल होंगे. ये कंपनी फिल्म सिटी के विकास और संचालन के लिए जिम्मेदार होगी.
फिल्म सिटी परियोजना का पहला चरण 230 एकड़ का है जिसे सेक्टर 21 में विकसित करने के लिए फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर व भूटानी समूह की कंपनी बेव्यू को विकासकर्ता चयन किया गया था. कंपनी ने 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की बोली लगाकर फिल्म सिटी की निविदा हासिल की थी. एक हजार एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी परियोजना का पहला चरण 230 एकड़ का है.
जल्द होगा फिल्म सिटी का शिलान्यास
यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बोनी कपूर इसी माह 22 से 24 जून के दौरान ग्रेटर नोएडा आएंगे. तभी जमीन पर कब्जा देने व फिल्म सिटी के शिलान्यास का कार्यक्रम होगा. प्राधिकरण और बेव्यू कंपनी के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होंगे. इसके अनुसार ही फिल्म सिटी का विकास और संचालन होगा.
यमुना प्राधिकरण ने बेव्यू को फिल्म सिटी के विकास एवं संचालन का 90 साल का लाइसेंस दिया है. नौवें साल से प्राधिकरण को फिल्म सिटी के ग्रौस राजस्व में 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलनी शुरू हो जाएगी. फिल्म सिटी को सात जोन में विकसित किया जाएगा. इसमें प्री प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन की सुविधा होगी. वहीं फिल्म सिटी बनने के बाद बड़े पैमाने पर लोगों को जहां रोजगार मिलेगा तो दूसरी तरफ युवाएं अपनी प्रतिभा को सबके सामने आसानी से ला सकेंगे और अपने टैलेंट का हुनर दिखा पाएंगे. यूपी में मुंबई की ही तर्ज पर इस फिल्म सिटी को भी डेवलप किया जाएगा. ये सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हैं.
UP Police Constable Exam 2024 की नई तारीख का जल्द होगा एलान, UPPRPB ने की तैयारी