UP News: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दिखेगी सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक, जानें- क्या होगा खास
Lucknow News: अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर से लेकर केदारनाथ और लंदन से लेकर कनाडा की प्राइम लोकेशंस तक के सेट को फिल्म सिटी के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा.
![UP News: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दिखेगी सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक, जानें- क्या होगा खास UP Ground Breaking Ceremony Lucknow CM Yogi adityanath dream project grand exhibition in GBC UP News: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दिखेगी सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट की झलक, जानें- क्या होगा खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/3bf6f4115896b9baa2cc013bbb7b5a6b1708169866876694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Ground Breaking Ceremony: 19 फरवरी को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के अवसर पर प्रदेशवासी पहली बार जेवर में बनने जा रही यूपी की पहली इंटरनेशनल फिल्म सिटी का फर्स्ट लुक देख सकेंगे. सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी को लोगों के समक्ष प्रदर्शित करने के लिए सरकार की ओर से जीबीसी 4.0 आयोजन स्थल पर स्टॉल आवंटित किया गया है.
फिल्म सिटी की बिड प्राप्त करने वाली बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी और भूटानी ग्रुप स्टॉल पर रेप्लिका को डिजाइन कर रही है. स्टॉल में प्रोटोटाइप और कर्व स्क्रीन के माध्यम से इंटरनेशनल फिल्म सिटी की खूबियों को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर से लेकर केदारनाथ और लंदन से लेकर कनाडा की प्राइम लोकेशंस तक के सेट को फिल्म सिटी के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा.
बॉलीवुड के दिग्गज रहेंगे मौजूद
इस दौरान बेव्यू कंपनी के डायरेक्टर और बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ ही भूटानी ग्रुप के आशीष भूटानी और अली चैटली भी मौजूद रहेंगे. बॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इस संबंध में कहा कि हमारा फोकस इंटरनेशनल फिल्म सिटी के साथ ही जीबीसी में बनाए जा रहे स्टॉल को भी परफेक्ट बनाने का है, ताकि एक प्रस्तावित फिल्म सिटी की एक शानदार तस्वीर प्रस्तुत की जा सके.
उन्होंने कहा कि इसके लिए अत्याधुनिक कैमरा सिंगापुर से मंगाया जा रहा है. अगर यह समय पर आ जाता है तो यह स्टॉल और अधिक रियलिस्टिक दिखाई देगा. उन्होंने बताया कि हमारे आर्ट डायरेक्टर ने लखनऊ जाकर स्टॉल के लिए फिल्म सिटी के डिजाइन की पूरी डिटेल साझा कर दी है. हमारे पास समय कम है, लेकिन उम्मीद है कि यह स्टॉल भी वास्तविक फिल्म सिटी की तरह वर्ल्ड क्लास का नजर आएगा.
'फिल्म सिटी की खूबियों को दिखाने का प्रयास करेंगे'
बोनी कपूर ने ये भी बताया कि 19 फरवरी को लखनऊ में स्वयं मौजूद रहकर वो फिल्म सिटी के विषय में पूरी जानकारी देंगे. बोनी कपूर की फर्म बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी के जीएम राजीव अरोड़ा ने बताया कि जीबीसी के दौरान फिल्म सिटी के लिए जो स्टॉल लगाया जाएगा, उसमें हम एक ग्लोब और कर्व स्क्रीन के माध्यम से फिल्म सिटी की खूबियों को दिखाने का प्रयास करेंगे. इसमें यह दिखाने का प्रयास होगा कि यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रस्तावित फिल्म सिटी का ओवरआल लुक कैसा हो सकता है. फिल्म सिटी में हम थीम पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, स्टूडियोज, गोल्फ क्लब, प्रमुख मंदिर समेत कई तरह के परमानेंट सेट लगाने जा रहे हैं, जिसकी रेप्लिका स्टॉल पर भी नजर आएगी.
अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर, उत्तराखंड के चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम समेत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ स्टेटवाइज प्रमुख लोकेशंस के सेट भी इसका हिस्सा होंगे. यही नहीं, फिल्म सिटी में लंदन, कनाडा, स्विट्जरलैंड जैसी प्राइम लोकेशंस के भी सेट्स होंगे, जबकि फाइव स्टार होटल, फाउंटेन और अन्य बहुत सारी चीजों का समावेश होगा. फिल्म सिटी के स्टॉल को लेकर शुक्रवार से काम शुरू हो गया है, 18 फरवरी तक पूर्ण हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश को मिलेगी नई पहचान
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) के सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार, फिल्म सिटी सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जाना है. हाल ही में फिल्म सिटी को लेकर यीडा द्वारा ट्रांसपेरेंट तरीके से आयोजित बिड प्रॉसेस को पूरा कर बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक प्राप्त किया है. जल्द ही इस प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाया जाना है. इसके निर्माण से न सिर्फ यीडा क्षेत्र को बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को नई पहचान मिलेगी.
देश और दुनिया भर के फिल्म मेकर्स के साथ-साथ पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र होगा. इसी वजह से जीबीसी 4.0 के अवसर पर इंटरनेशनल फिल्म सिटी के मॉडल को प्रदर्शित किए जाने का निर्णय लिया गया है. बोनी कपूर की फर्म स्वयं इस स्टॉल को बना रही है. निश्चित रूप से यह स्टॉल फिल्म सिटी की विशेषताओं को एकीकृत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)