UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है. इस साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा हुआ है. अप्रैल 2021 में यूपी का जीएसटी कलेक्शन 7,355 करोड़ रहा था. इस बार अप्रैल 2022 में 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ जीएसटी कलेक्शन 8,534 करोड़ हुआ है. 


कलेक्शन में पांचवे नंबर पर यूपी
यूपी में अप्रैल 2022 में हुए रिकार्ड जीएसटी कलेक्शन के बार राज्य सबसे ज्यादा जीएसटी राजस्व प्राप्त करने के मामले में पांचवा सबसे बड़ा राज्य बन गया है. राज्य सरकार द्वारा लिए गए विभिन्ना वित्तिय निर्णयों का असर देखने को मिलने लगा है. जीएसटी संग्रह के मामले में यूपी अब क्रम से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, और तमिलनाडु के बाद पांचवे नंबर पर पहुंच गया है. 


Lalitpur Rape Case: थाने में नाबालिग से रेप पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, 4 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब


बढ़ोतरी के मामले में छठवां नंबर
अगर जीएसटी कलेक्शन में हुई बढ़ोतरी की बात करें तो यूपी का नंबर पांच राज्यों के बाद छठवें नंबर पर आता है. कलेक्शन में बढ़ोतरी के मामले में यूपी से आगे क्रम से केरल, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड हैं. सरकार द्वारा प्रभावी वित्तीय प्रबंधन के कारण यूपी को ये उपलब्धि हासिल करने में कामयाबी मिली है.


देश में भी रिकार्ड कलेक्शन
बता दें कि देश में भी जीएसटी कानून लागू होने के बाद से अप्रैल 2022 में सरकार द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन किया है. इस महीने सरकार के खजाने में कुल 1,67,540 करोड़ रुपये आए हैं. जीएसटी लागू होने के बाद से एक महीने में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन अप्रैल 2022 में हुआ है. इससे पहले मार्च 2022 में भी रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन देखा गया था.


ये भी पढ़ें-


Char Dham Yatra 2022: कल सुबह 6:25 में खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, गौरीकुंड पहुंची 'बाबा की डोली'