Sanatan Board News: उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ला आज सोमवार (27 जनवरी) को बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सनातन बोर्ड को लेक बड़ा बयान दिया. राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने योगी सरकार से गाय को राज्य माता का दर्जा देने की मांग की है.


राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने कहा कि अब गाय को राज्य माता का दर्जा जल्द मिलना चाहिए, इसके लिए वह सरकार से बात करेंगे और जनमानस की भावना को देखते हुए इस पर निर्णय लेने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ संरक्षण की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.


'गाय को मिले राज्य माता का दर्जा'
महेश शुक्ला ने कहा कि गांव गांव में गौ आश्रय स्थल बनाकर गायों को संरक्षित किया जा रहा है, गौ तस्करों को जेलों में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि गाय को संवैधानिक रूप से राज्य माता का दर्जा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार का केंद्र बिंदु गाय है, इसलिए गाय को संरक्षित करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है.


इस मौके पर राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज सनातन बोर्ड के गठन की मांग संतों की बैठक में उठाई गई है, जिसका वे भी पुरजोर तरीके से समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सनातन संरक्षण परिषद के गठन को लेकर लगातार चिंतन और मंथन कर रही है, जल्द ही इस पर निर्णय भी आएगा. 


वक्फ बोर्ड पर बड़ा बयान
यूपी गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने कहा, "संवैधानिक और वैधानिक व्यवस्था के अनुसार ही सरकार सनातन बोर्ड के गठन को लेकर सही समय पर तय करेगी." वक्फ बोर्ड के सवाल पर राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने कहा, "केंद्र सरकार ने वक्फ बोर्ड के जमीनों की जांच पड़ताल के लिए कमेटी बनाई है और जो भी रिपोर्ट आएगी, उस आधार पर कार्रवाई होगी."


वक्फ बोर्ड के जरिये सरकार की जमीनों पर कथित कब्जे के सवाल पर महेश शुक्ला ने कहा, "किसी को भी सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का अधिकार नहीं है. इसलिए कमेटी की जो भी रिपोर्ट आएगी उस आधार पर कार्रवाई होगी." 


उन्होंने कहा, "वक्फ बोर्ड ने जितनी भी सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है, वह वैधानिक नहीं है. इसके अलावा अगर वह अपनी जमीनों पर अधिकार जमा रहे हैं तो उसे संवैधानिक कहा जाएगा." वक्फ बोर्ड समाप्त करने के सवाल पर महेश शुक्ला ने कहा कि यह एक संवैधानिक संस्था है, इसलिए इसके खात्मे की बात करना उचित नहीं है.


'सनातन बोर्ड का गठन बेहद जरूरी'
योगी सरकार में राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने सनातन बोर्ड के गठन को लेकर कहा, "सनातन बोर्ड का गठन बेहद जरूरी है और सरकार सभी वर्गों के अधिकारों के संरक्षण पर काम भी कर रही है. सनातन बोर्ड के गठन को लेकर सरकार के पास पूरा खाका है." उन्होंने कहा, "संत समाज भी इस दिशा में काम कर रहा है और सरकार से उन्होंने संवाद स्थापित किया है, इसलिए सही वक्त आने पर इसका निर्णय लिया जाएगा."


महेश शुक्ला ने देश के मंदिरों पर से सरकार के नियंत्रण हटाने की संत समाज को उचित बताया है. राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने कहा कि सरकार को चाहिए कि हिंदू समाज के मंदिरों से अपना नियंत्रण हटाए. सनातन बोर्ड के गठन से देश को फायदे के सवाल पर महेश शुक्ला ने कहा, "सनातन बोर्ड से देश की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा ना कि सरकारों को, इससे कई फायदा होगा." 


महेश शुक्ला ने कहा "अयोध्या में जिस दिन भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ, उसी दिन से भारत को सांस्कृतिक और धार्मिक आजादी मिली है. जबकि 1947 में भारत को सिर्फ अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी." 


अखिलेश यादव पर साधा निशाना
महाकुंभ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव स्नान करने पर राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है. अखिलेश यादव पहले कहते थे कि महाकुंभ में वही लोग जा रहे हैं, जिन्हें अपना पाप धोना है. मगर उन्हें नहीं पता कि महाकुंभ में जाने वाले लोग मां गंगा का आचमन करने और अपनी आस्था से स्नान करने जा रहे हैं, जबकि अखिलेश यादव खुद अपना पाप धोने के लिए संगम में डुबकी लगाने पहुंचे.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए महेश शुक्ला ने कहा, "कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. मगर योगी सरकार भारतीय संस्कृति और धरोहर को लेकर संवेदनशील है." उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री खुद महाकुंभ में जाकर ऋषि मुनियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनकर, समता, समरसता और राष्ट्रवाद का संदेश दे रहे हैं."


ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ किया योग, Video Viral