UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां पेट्रोल पंप पर दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर स्थित पेट्रोल पंप का है. बताया जा रहा है कि सुमेरपुर मंडी के पास दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हुई. इस दौरान दोनों ट्रकों में अचानक आग लग गई.
दोनों ट्रकों के चालक व परिचालक ट्रक के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दे दी गई है.
सर्किल ऑफिसर राजेश कमल ने कहा, "सुमेरपुर मंडी के निकट दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद उसमें आग लग गई. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. एक ट्रक चालक के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, इसके लिए बचाव अभियान जारी है." फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
बता दें कि इससे पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में LPG टैंकर ब्लास्ट की घटना हुई थी. इस घटना में 20 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए था, दर्दनाक हादसे में लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. इस मामले को लेकर NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रीजनल ऑफिसर पर केंद्रीय परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है.
संभल हिंसा में आतंकवादी कनेक्शन की जांच, खुफिया दस्तावेजों से हुआ पाकिस्तान लिंक का खुलासा