UP News: हमीरपुर में चाचा ने छह महीने की भतीजी के साथ किया रेप, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
Hamirpur News: हमीरपुर में एक शख्स ने हैवानियत की हद को पार कर दिया है. यहां एक चाचा ने अपनी ही छह माह की भतीजी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. जिसे पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया.
UP News: यूपी के हमीरपुर जिले में मासूमों के साथ हो रहे यौन अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने जिसने हैवानियत की हद को पार कर दिया. जानकारी के अनुसार रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए एक चाचा ने हैवानियत की हदों को पार करते हुए छः महीने की मासूम भतीजी को अपनी हवस का शिकार बनाया. फिलहाल अभियक्त बलाकारी चाचा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. बता दें कि एक दिन पहले ही यहां चार साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.
हमीरपुर के मुस्करा कस्बे में रिश्ते को शर्मसार करनी वाली घटना ने इंसानियत को भी झकझोर दिया. यहां सगे चाचा ने आंगन में लेटी अपनी छह माह की भतीजी के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला. बच्ची को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.
चाचा ने छह माह की भतीजी से किया रेप
एक ओर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण अभियान को लेकर रोज कार्यक्रमों की धूम मची हुई है. महिलाओं की सुरक्षा के लंबे चौड़े वायदे किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं की जनपद में बाढ़ आ गई है. ताजा मामला मुस्करा कस्बे का है. जहां घर के आंगन में खेल रही छह माह की बच्ची को उसके 30 वर्षीय चाचा ने अपनी हवस का शिकार बना डाला.
बच्ची की मां को आता देख चाचा हुआ फरार
बताया जा रहा है कि रेप की वजह से बच्ची लहूलुहान हो गई. इस दौरान मौके पर पहुंची बच्ची की मां को देख चाचा मौके से फरार हो गया. बच्ची की मां ने इस घटना की सूचना थाना मुस्करा में दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एसपी डॉ दीक्षा शर्मा ने बताया कि बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद उरई रेफर किया गया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन बच्ची की मां की सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर एएसपी मायाराम को भेजा गया है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया की अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में उसने बताया की खून से सनी पैंट उसने जंगल में छिपा रखी है, तब पुलिस अभियुक्त को लेकर जंगल गई. जहां वो पैंट बरामद कराने के लिए झुका और पहले से छिपाया हुआ तमंचा उठा कर पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी गोलियां चलाई तो उसके पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: 'क्यों उनका नाम लेते हो..', ओम प्रकाश राजभर का नाम सुनते ही शिवपाल यादव ने कह दी ऐसी बात