Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) के थाना पिलखुवा (Pilkhuwa) के पुलिसकर्मी धोखाधड़ी करके जमीन खरीदकर करोड़ों रुपये का गबन करने के आरोपी शहजाद को पकड़ने हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला करीमपुरा (Karimpur ) गये हुए थे. यहां पुलिस की हिरासत से आरोपी शहजाद को छुड़ाने के लिये परिजनों और मोहल्ले के लगभग 10-15 लोग आ गए और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं लोगों ने आरोपी शहजाद को मौके से भगाने लगे, लेकिन पुलिस ने मौके से तीन लोगों को पकड़ लिया जबकि अन्य लोग मौके से भाग गये. पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस ने 9 लोगों को नामजद करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दिया.


3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


इस मामले में पिलखुवा कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मनीष चौहान ने कहा कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पिलखुवा पुलिस ने एक मुकदमा धारा 147/332/353/224/225/504/34 में दर्ज किया है. इससे संबंधित 03 अभियुक्तों रिजवान, उस्मान, फुरकान पुत्रगण यूनुस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.


गिरफ्तार कर आरोपी भेज जेल


इस मामले में हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. तीन आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. वहीं आज ही थाना धौलाना पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ 15,000/- रुपये के इनामी बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से अवैध असलहा मय खोखा/जिंदा कारतूस व अपाचे बाइक बरामद हुई है.


ये भी पढ़ेंः


Kanpur News: कानपुर के चिड़ियाघर में तिजोरी से 6 लाख की चोरी, CCTV कैमरे को बंद कर दिया घटना को अंजाम