UP News: हरदोई में पूर्व प्रधान की ईंट से कूचकर हत्या, खून से लथपथ पड़ा मिला शव, इलाके में हड़कंप
Hardoi Murder: इस घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ मल्लावां शेषनाथ सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. वहीं एसपी राजेश द्विवेदी ने एएसपी नृपेन्द्र सीओ व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की.
![UP News: हरदोई में पूर्व प्रधान की ईंट से कूचकर हत्या, खून से लथपथ पड़ा मिला शव, इलाके में हड़कंप UP Hardoi EX Pradhan Killed by hitting Brick blood Soaked body Found Police Starts Investigation ANN UP News: हरदोई में पूर्व प्रधान की ईंट से कूचकर हत्या, खून से लथपथ पड़ा मिला शव, इलाके में हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/a7f1f9c8616484ba58d7e6be8660c0421685276009502487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi Crime: हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में एक पूर्व प्रधान की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गयी. सूचना पाकर मौके पर एसपी एएसपी व फोरेंसिक टीम पहुंची. एसपी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल पर कर रही है. मुखिया रह चुके मुर्गा फार्म के मालिक की हत्या से सनसनी फैल गई.
मल्लावां कोतवाली के करवा निवासी 46 वर्षीय रामाश्रय दिवाकर गांव के मुखिया रह चुके हैं. घर से कुछ दूरी पर कल्याणी नदी के किनारे उनका मुर्गा फार्म है. बताते हैं कि रामाश्रय अक्सर शाम को मुर्गा फार्म पर जाते थे. शनिवार को भी वहां गए हुए थे. रविवार की सुबह मुर्गा फार्म की तरफ से निकलने वाले कुछ ग्रामीणों ने उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ देखा. वहीं पास में पड़ी देखी गई ईंट में खून लगा हुआ था, जिससे कहा जा रहा है कि इसी ईंट से कुचल कर रामाश्रय दिवाकर की हत्या की गई. इसका पता होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसका पता होते ही मुर्गा फार्म मालिक के घर वाले रोते-बिलखते हुए दौड़ पड़े. कुछ ही देर में आस-पास के गांवों में हत्या की खबर फैल गई.
सूचना मिलते ही एसएचओ मल्लावां शेषनाथ सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी नृपेन्द्र सीओ व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच पड़ताल की. एसपी ने बताया कि रामाश्रय दिवाकर की ईंट से कुचल कर हत्या किया जाना लग रहा है. उनके घर वालों के अलावा कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है सभी बिंदुओं पर पुलिस पड़ताल कर रही है.
एसपी राजेश द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थाना मल्लावां में करवा गांव है. इसमें प्रात : सूचना मिली है कि इसी गांव के रामाश्रय अपनी दुकान के सामने मृत पाए गए हैं. सिर पर ईंट से वार किया गया है आगे और पीछे से जिससे मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है. अभी पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है, क्या रंजिश थी कौन आया कौन गया ये सभी चीजें पता की जा रही हैं, शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)