हरदोई: यूपी के हरदोई (Hardoi) शहर के पीताबंरगंज मुहल्ले में मंगलवार की रात बदमाशों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया. यहां इसरो के सहायक वैज्ञानिक के घर बदमाशों ने धावा बोलकर महिला को चाकू के बल पर बंधक बना लिया घर में रखे एक लाख रुपये नकद और करीब 25 लाख के जेवर लूटकर फरार हो गए. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने सहायक वैज्ञानिक की पत्नी के पेट में लात मार दी जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि शशांक द्विवेदी इसरो के दिल्ली कार्यालय में सहायक वैज्ञानिक हैं. हदोई के पीतांबरगंज स्थित पैतृक मकान में उनकी मां कांती द्विवेदी, पत्नी मुस्कान द्विवेदी, बहन पारिका द्विवेदी और भाई शुभांक द्विवेदी रहते हैं. शुभांक की चार जुलाई को शादी है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं. मंगलवार की शाम कांती और पारिका सांडी किसी काम से गईं थी. इस दौरान शुभांक भी कहीं गया था. घर के मुख्य दरवाजे में कुंडा पड़ा था और मुस्कान घर पर अकेलीं थी. देर रात एक महिला और दो पुरुष अचानक मकान में घुस आए. मुस्कान के अनुसार जब तक वह कुछ समझ पाती, उन लोगों ने उसके गले पर चाकू लगा दिया और घर में रखा जेवर व रुपया मांगने लगे.
बदमाशों ने 20 से 25 लाख की लूट को दिया अंजाम
मुस्कान ने बताया कि बदमाशों ने घर की अलमारी व बक्सा आदि खोलकर उसमें रखा शुभांक की शादी का सारा जेवर, रुपये आदि लूट लिया. वहीं उसने विरोध किया तो उसके पेट पर लात मार दी. गर्भवती होने के चलते वह गिर गई. बदमाशों के भाग जाने के बाद उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए. पारिका द्विवेदी ने बताया कि बदमाश घर में रखा सारा जेवर, एक लाख रुपये नकद आदि मिलाकर करीब 20 से 25 लाख रुपये लूट ले गए हैं.
बदमाशों की पकड़ के लिए पुलिस ने लगाई चार टीम
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी राजेश द्विवेदी फोर्स और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ पहुंच गए. उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश में चार टीम लगाई गई हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
UP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व MLC समेत चार पदाधिकारियों को पार्टी से किया निष्कासित