हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, सीएम योगी ने जताया दुख
Rajvir Singh Diler Death: बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से साल 2019 का चनाव जीते थे. इस बार 2024 में पार्टी ने उनका टिकट काटकर अनूप प्रधान को प्रत्याशी बनाया है.
Rajvir Singh Diler Dies News: उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बीजेपी सासंद की अलीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. बीजेपी ने इस बार 2024 के चुनाव में सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटकर हाथरस सीट अनूप वाल्मिकी को प्रत्याशी बनाया है. राजवीर दिलेर ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हाथरस सीट से जीत दर्ज की थी. राजवीर दिलेर के पिता भी हाथरस सीट से सांसद रह चुके थे.
वहीं बीजेपी सांसद की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"हाथरस लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री राजवीर सिंह दिलेर जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.ॐ शांति!"ॉ
हाथरस लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री राजवीर सिंह दिलेर जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 24, 2024
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके…
राजवीर दिलेर की मौत के बाद लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. अलीगढ़ के निजी अस्पताल में बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर ने अंतिम सांस ली है. लोकसभा हाथरस से प्रबल दावेदारों में नाम होने के बावजूद भी टिकट कटने से वह चिंतित थे. बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की मौत के बाद परिजन अलीगढ़ आवास पर उनका शव लेकर पहुंचे. वहीं राजवीर दिलेर की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप मच गया है. बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र के बृज विहार, एडीए कॉलोनी में रहते थे.
राजवीर सिंह दिलेर के पिता किशन लाल दिलेर हाथरस सीट से लगातार चार बार सांसद रहे थे. उन्होंने साल 1996 से साल 2004 तक हाथरस सीट पर जीत दर्ज की थी. फिर साल 2019 में राजवीर दिलेर ने इस सीट पर बीजेपी को जीत दिलाई थी. राजवीर दिलेर सासंद बनने से पहले अलीगढ़ की इगलास विधानसभा से साल 2027 में विधायक बने थे, फिर 2019 के चुनाव में हाथरस से सांसद बने.
UP News: बीजेपी विधायक के यहां ED की छापेमारी, अब दी पूरे मामले पर सफाई