लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह कोविड-19 से मुक्त होने और पृथक-वास में समय बिताने के बाद सोमवार को काम पर वापस आ गए. सिंह ने आज एजेंसी से कहा, 'मैं अब ठीक हूं, बृहस्पतिवार को मुझे कोविड-19 मुक्त बताया गया. उसके बाद मैं पांच दिन पृथक-वास में रहा. आज मैं अपने कार्यालय आ गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में शामिल हुआ.'
स्वास्थ्य मंत्री बीती 24 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सिंह के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश सरकार को कुछ राहत मिली है क्योंकि पिछले सप्ताह दो अगस्त को राज्य की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण (62) का कोविड-19 से निधन हो गया था.
राज्य के एक अन्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोविड-19 से पीड़ित हैं और नौ अगस्त को उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था.
बीते 24 घंटे में राज्य में 51 की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी की चपेट में आने से 51 लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से 51 लोगों की मौत हुई है. राज्य में इस महामारी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2120 हो गई है. इसी दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4197 नए मामले सामने आए हैं.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त कोरोना संक्रमित 47878 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 19635 लोग होम क्वारंटाइन में हैं. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में होम क्वारंटाइन में रहने वाले मरीजों की कुल संख्या 32774 हो गई है जिनमें से 13139 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 91020 नमूनों की जांच की गई.
ये भी पढें.
यूपी में लगातार बढ़ रहा है कोरोना महामारी का प्रकोप, 24 घंटों में 51 लोगों की हुई मौत
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद का सीएम योगी को पत्र, लिखा-परशुराम जयंती पर रद्द अवकाश फिर बहाल हो