लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यूपी में दिल्ली की वजह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और प्रदेश की सारी समस्या दिल्ली की वजह से है. दिल्ली में पहले भी लापरवाही से काम किया गया, टेस्टिंग कम हुई और बेड्स की व्यवस्था में भी लापरवाही बरती गई. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब केंद्र ने सहयोग किया तो बेड मैनेजमेंट हो पाया.
दिल्ली की लापरवाही
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना की सेकंड वेव में वहां केस बढ़े, मृत्यु अधिक हो रही है लेकिन बताई नहीं जा रही है. दिल्ली की लापरवाही से उससे सटे बाकी प्रदेश प्रभावित हुए हैं. एबीपी गंगा से खास बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि बॉर्डर एरिया पर रैंडम सैंपल टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं.
पूरी है तैयारी
यूपी में सेकंड वेव की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने जैसे पहले तैयारी की थी वैसे ही अब भी पूरी तैयारी है. टेस्टिंग के संसाधन बढ़ाना, बेड्स, ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड, दवाएं, एंटीबॉडी, टेस्टिंग किट सबकी समीक्षा कर रहे हैं. हाई टेस्टिंग सिस्टम से मरीज जल्दी चिन्हित कर पा रहे हैं और 24 करोड़ की जनसंख्या को देखते हुए सतर्क रहना पड़ रहा है.
अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए गए हैं
जय प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली, गुजरात समेत कई जगह सेकंड वेव दिखाई दे रही है. दिल्ली की वजह से एनसीआर भी प्रभावित होता है. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय टीम मेरठ भेजी गई है. ये टीम मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर में हालात और तैयारी की समीक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक प्रदेश भर में टार्गेटेड सैंपलिंग कर रहे हैं. अर्बन स्लम, दुकान, पटरी, रेहड़ी वाले, ठेला वाले, जेल, रेस्टोरेंट, ढाबा अलग-अलग टार्गेटेड सैंपलिंग की जा रही है. मंत्री ने कहा कि आंकड़े कम हुए तो लापरवाही बढ़ी है इसलिए अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए गए हैं. सीरो सर्वे की रिपोर्ट क्यों नहीं आई इसे दिखवाया जाएगा.
जनवरी में उपलब्ध हो सकती है कोरोना वैक्सीन
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहले भी कह चुके हैं कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने जिस तरीके से टीमें गठित की हैं और कोरोना कमांड सेंटर बनाए उसके बेहतर नतीजे मिले है. सिंह ने ये भी कहा था कि मार्च से पहले जनवरी में भी कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है इसलिए सरकार का सारा फोकस अब कोल्ड चेन डिवेलप करने और लोगों को वैक्सीन देने के लिए मेडिकल स्टाफ को ट्रेंड करने पर है.
शुक्रवार के आंकड़े (20-11-2020)
24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2858 नए मरीज, 2220 मरीज हुए हुए डिस्चार्ज.
लखनऊ में 24 घंटे में 382 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 247 हुए डिस्चार्ज.
प्रदेश में अब तक कुल 5,21,988 कोरोना पॉजिटिव मरीज.
प्रदेश में 23,357 पहुंची एक्टिव केस की संख्या.
24 घंटे में 20 कोरोना पॉजिटिव की मौत.
प्रदेश में अब तक कुल 7,500 कोरोना पॉजिटिव की मौत.
लखनऊ में 3,340 एक्टिव केस.
लखनऊ में 24 घंटे में 4 कोरोना पॉजिटिव की मौत.
लखनऊ में अब तक 954 कोरोना पॉजिटिव की मौत.
24 घंटे में लखनऊ में 382, गाजियाबाद में 255, मेरठ में 249, नोएडा में 175, कानपुर में 162, वाराणसी में 139, प्रयागराज में 101 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए.
ये भी पढ़ें: