लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के कहर के बीच यूपी में मरीजों की संख्या 46 तक पहुंच गयी है। लेकिन आज राहत की खबर भी सामने आयी है। स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह और उनके परिजनों की तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हालांकि स्वास्थ मंत्री ने कहा कि वे आइसोलेशन की अवधि पूरी करेंगे। देश में लॉकडाउन और सेल्फ क्वॉरेंटाइन का लाभ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को मिला है।


आपको बता दें कि लंदन से मुंबई होकर लखनऊ आने वाली कोरोना वायरस संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शिकरत करने के बाद ही जय प्रताप सिंह का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ था। पहले टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंत्री जय प्रताप सिंह सहित देश के एक दर्जन से अधिक राजनेता खुद आइसोलेशन में चले गये थे। इसी बीच जय प्रताप सिंह की दूसरी के बाद तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।


जय प्रताप सिंह सहित उनके परिवार के छह सदस्यों का सैंपल गुरुवार को लिया गया था। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सहित उनके परिवार के सभी छह सदस्यों की रिपोर्ट आ गई है। इन सभी की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से सभी राहत महसूस कर रहे हैं।


स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुये कहा कि अब मैं पूरी तरह स्वस्थ और फिट हूं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की दी गई सलाह पर अमल कर रहा हूं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्वॉरेंटाइन की 14 दिनों की अवधि पूरा करूंगा।


कनिका कपूर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया था। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा फैमिली पार्टी में मैं भी था। जिस फैमिली पार्टी में मैं गया था उनसे घरेलू रिश्ते हैं। मैं तो कनिका कपूर को मैं निजी तौर पर नहीं जानता हूं। पुरानी रिश्तेदारी के नाते पार्टी में गया था।


वसुंधरा और दुष्यंत की रिपोर्ट निगेटिव


बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर जिस पार्टी में शामिल हुई थीं, इसमें राज्स्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके पुत्र व सांसद दुष्यंत सिंह की भी तीसरी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आयी।