e-कॉन्क्लेव: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप का विपक्षी नेताओं पर निशाना, केजरीवाल पर भी कसा तंज
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने कहा कि विपक्षी नेताओं को सरकार के साथ काम नहीं करना है, बल्कि उन्हें सिर्फ एक बयान देना है. जय प्रताप ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर भी तंज कसा.
![e-कॉन्क्लेव: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप का विपक्षी नेताओं पर निशाना, केजरीवाल पर भी कसा तंज UP Health Minister Jai Pratap Singh takes a jibe over opposition leader in e conclave e-कॉन्क्लेव: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप का विपक्षी नेताओं पर निशाना, केजरीवाल पर भी कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/cc357513cc38a67ebbf85cdaf5ce46bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी एबीपी गंगा पर e-कॉनक्लेव में जुड़े. उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोनी की तीसरी लहर को लेकर हर संभव तैयारी कर ली गई है. कोरोना संक्रमण का हमने पूरा मुकाबला किया है. आगे के लिए भी हमने सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, पीएचसी और उससे संबंधित डॉक्टरों की ट्रेनिंग की है.
जय प्रताप ने कहा कि यूपी में वैक्सीन के लिए कंपनियों को एडवांस पैसा दिया गया है. हमने पहली मई को सात जिलों में वैक्सीनेशन शरू किया था. इसके बाद इसे और जिलों में बढ़ाया गया. दो कंपनियों की तरफ से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल रही है. 1 जून से सभी 75 जिलों में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर किया है. 31 तारीख को टेंडर खोला जाएगा. जून के अंत तक बड़ी संख्या में वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो जाएगा.
"खाली बैठा है विपक्ष"
उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. जय प्रताप ने कहा कि विपक्षी नेताओं को सरकार के साथ काम नहीं करना है, बल्कि उन्हें सिर्फ एक बयान देना है. 8 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मामला आया था. उस वक्त देश में संसाधन नहीं थे. मगर एक साल के अंदर संसाधन बढ़ाए गए. सभी अस्पतालों को अपग्रेड किया गया. मरीजों को एल-1, एल-2 एल-3 श्रेणी की व्यवस्थाओं में बांटा गया. कई जिलों में होम आइसोलेशन के बेड खाली पड़े हुए हैं. हमने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग बढ़ाई है. आज रोजाना 3 लाख 59 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं.
केजरीवाल पर तंज
स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीन के बजट को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि केंद्र ने जब कहा कि हर राज्य अपने संसाधन से वैक्सीन खरीदेगा तो हमने ये नहीं कहा कि हमारे पास संसाधन नहीं है. हमने इसके लिए बजट तैयार किया. उसी आधार पर हमें वैक्सीन मिलनी शुरू हुई. सभी राज्य चाहेंगे तो विभागीट बजट से डायवर्ट कर इमरजेंसी के आधार पर वैक्सीन खरीद सकते हैं. अगर वित्तीय प्रबंध सही है तो कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है इसलिए आर्थिक संसाधन खुद तय करने पड़ेंगे. यूपी में हमें कोई दिक्कत नहीं है. अन्य राज्यों को भी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
'कोरोना काल का कर्मयोग' e-कॉन्क्लेव LIVE: यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बोले- कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर पूरी तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)