यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा- टेस्टिंग बढ़ाए जाने से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी
यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में एल-2 स्तर के बिस्तर बढ़ाए जाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि ज्यादा टेस्टिंग के चलते मरीजों की संख्या बढ़ी हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संक्रमण से हालात ज्यादा खराब होते जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने राजधानी में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेन्टर का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री को सेंटर में समन्वय की कमी मिली.
अधिक प्रभावित जिलों में बढ़ेंगे एल-2 स्तर के बैड
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समन्वय बेहतर करें ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. एबीपी गंगा से बात करते हुये उन्होंने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोकबंधु अस्पताल में आईसीयू के 30 बिस्तर तैयार करने के निर्देश दिये हैं. वहीं, कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली,मुरादाबाद और बुलंदशहर में एल-2 स्तर के बिस्तर तैयार किये जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन जिलों में आईसीयू बिस्तर भी बढ़ाने के निर्देश दिये.
लापरवाही न बरतें लोग
सिंह ने कहा कि कंट्रोल सेंटर अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना की जांच बढ़ायी गयी है, जिसके चलते संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को समझदारी दिखानी होगी, लापरवाही न बरतें. निरिक्षण और बैठक के दौरान प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अलावा नगर के डीएम, सीडीओ व सीएमओ भी मौजूद रहें.
ये भी पढ़ें.
बस्ती जिला जेल में कोरोना का हमला, 191 कैदी संक्रमण की चपेट में आए, बैरक को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड