वाराणसी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की बिगड़ती हालत को सुधारने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है । सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को सुधारने को लेकर 108 नंबर की स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने का निर्णय किया गया था। इसी कड़ी में आज वाराणसी में कैबिनेट मंत्री (स्वास्थ्य मंत्री) सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 9 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


प्रदेशभर में 108 सेवा की 712 एंबुलेंस समर्पित: सिद्धार्थ नाथ


सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर 108 सेवा की 712 एंबुलेंस को समर्पित किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में था कि 15 मिनट के अंदर 108 की सेवा सारे क्षेत्र में पहुंचें और 20 मिनट के अंदर ग्रामीण क्षेत्र में। इसी को लेकर आज वाराणसी में 9 एंबुलेंस को जोड़ा गया है । वाराणसी में ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों के लिए इन एम्बुलेंस को रवाना किया गया है। यह एंबुलेंस केंद्र सरकार से मिलती है, इसलिए हम हृदय से प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं।


ठेलों पर मरीज ले जाने के सवाल पर बोले 


प्रदेश में एम्बुलेंस नहीं मिल पाने और ठेले पर मरीजों को ले जाने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये जांच का विषय है कि 108 नंबर पर फोन किया गया है कि नहीं और यदि किया गया तो कॉल करने के बाद भी एम्बुलेंस मिली की नही, जांच में चीजें सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


सभी 9 एंबुलेंस आधुनिक सुविधाओं से युक्त


गौरतलब है कि वाराणसी में 108 नंबर से संचालित जिन 9 एंबुलेंस को स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाई है, वे सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्‍त हैं। अभी तक जिले में इस तरह की23 एंबुलेंस चल रही थीं। इनमें तीन एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) सिस्टम युक्त हैं।