बस्ती, एबीपी गंगा। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बस्ती मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल की गंभीर समस्या जेई-एईएस और संचारी रोग से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारी का भी जायजा लिया। जहां इसकी स्थिति खराब मिलने पर उन्होंने जिम्मेदार विभागाध्यक्षों को फटकार भी लगाई।
जेई-एईएस अभियान के तहत 'नो छुट्टी'
बता दें कि जेई-एईएस और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर 30 सितंबर तक रोक लगाई गई है। मीटिंग के दौरान मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि मंडल में जेई-एईएस का मृत्यु दर पिछले साल की तुलना में सुधारना है। वहीं, संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 12 सहयोगी विभाग की स्थिति सही न मिलने पर उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्षों को फटकार भी लगाई। उन्होंने यह भी कहा कि जेई-एईएस के नियंत्रण में विधायक खुद क्षेत्र में जाकर सहयोग करें। चिंता की बात ये है कि बस्ती में 25, संतकबीरनगर 29, सिद्धार्थनगर में 64 गांव ऐसे हैं, जो जेई-एईएस बीमारी को लेकर संवेदशील हैं। जहां सिद्धार्थनगर जिलें में इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिसको लेकर यहां के सीएमओ को चेतावनी दी गई है।
राहुल गांधी को बोला बुढ्ढा
मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने राहुल को बुढ्ढा कहते हुए कहा कि अब बुढ्ढा सठिया गया है। उद्योगपतियों के कर्जा माफी की बार-बार बात करने वाले राहुल गांधी 5 साल से एक ही मुद्दे पर अटक गए है और वो उस पर ही अटके रहेंगे। वहां से उनका रिकॉर्ड आगे नहीं जा पा रहा है। किसानों को लेकर बीजेपी सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाने पर मंत्री ने कहा कि राहुल जब कभी संसद में बोलते है, तो वो तथ्यों के बिना बात करते हैं। राहुल के आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि आज किसान खुश हैं और उनके लिए बीजेपी सरकार ही तमाम योजना लेकर आई है। किसान सम्मान योजना के तहत सीधा किसानों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है।
भ्रष्टाचार और बढ़ती जनसंख्या पर कहा
वहीं, देश की बढ़ती जनसंख्या पर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि देश की जनसंख्या कम होनी चाहिए। जनजागरण के माध्यम से देश की जनसंख्या को कम करना हमारे किए एक चुनौती है। जिस पर हमारी सरकार काम भी कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी काम नहीं कर रहा है या भ्रष्टाचार में लिप्त है, हमारी सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, क्योंकि बीजेपी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है।