अखिलेश यादव पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने साधा निशाना, कहा-'हार के बाद से कुंठित हैं, गंभीर हो जाएं'
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिये. सिंह ने उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने का निमंत्रण भी दिया.
लखनऊ: कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि यह राहत भरी खबर है. साथ ही उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का भी बड़ा उदाहरण है और ये गर्व की बात है. सिंह ने कहा कि यूपी को सबसे ज्यादा वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी. हमें पहले फेज में 4 से 5 करोड़ डोज चाहिए. हालांकि अभी कुछ कम डोज मिल पाएगी. उन्होंने अहम जानकारी देते हुये कहा कि सभी को ये फर्स्ट फेज में मुफ्त लगेगी.
अखिलेश यादव के बयान पर फिर साधा निशाना
स्वास्थ्य मंत्री ने अखिलेश यादव के बयान को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत आसानी से मुख्यमंत्री का पद मिल गया था और शायद इसीलिए पावर उनके सिर पर चढ़ गया है. हार के बाद उनमें कुंठा भर गई है. फ्रस्ट्रेशन आ गया है. इसके अलावा जय प्रताप सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव को अब गंभीर हो जाना चाहिए. यह हेल्थ से जुड़ा मामला है, इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम अभी कई वर्षों तक प्रदेश की सत्ता में रहेंगे और हम सबको मुफ्ती वैक्सीन दे ही रहे हैं.
अखिलेश यादव को वैक्सीन लगवाने का दिया न्यौता
जय प्रसाप सिंह ने अखिलेश यादव को निमंत्रण देते हुये कहा कि वो आएं और वैक्सीन लगवाएं, हम उन्हें अच्छी तरह से वैक्सीन लगवा देंगे. इसे लेकर जो भी भ्रम है उसे संवाद से दूर करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बात की थोड़ी संतुष्टि है कि हेल्थ मिनिस्टर रहते कोरोना को रोकने के लिए प्रदेश में काफी काम किया. हालांकि जब तक प्रदेश के अस्पतालों में ठीक व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.
ये भी पढ़ें.
आप' पर जमकर बरसे मंत्री मदन कौशिक, मनीष सिसोदिया की बहस की चुनौती पर दिया ये जवाब