यूपी के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर वसुंधरा राजे तक, ये बड़े नेता हुए थे Kanika Kapoor की पार्टी में शामिल;सभी आइसोलेशन में
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से लेकर वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह भी लखनऊ में Kanika Kapoor की पार्टी में शामिल हुए थे। कनिका के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सभी आइसोलेशन में गए।
लखनऊ/ नई दिल्ली, एबीपी गंगा। सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) होने के बाद कई नामी-गिरामी हस्तियों ने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है। ये वो लोग हैं, जो लखनऊ में कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे। इसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे व बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह ने भी शिरमत की थी। यहां तक की, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी इस पार्टी का हिस्सा थे। कनिका ने ये पार्टी रविवार को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में ऑर्गनाइज की थी।
वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह भी हुए थे शामिल
अब कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने और उनकी पार्टी में राजनेताओं की शिरकत ने सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, कनिका की पार्टी में शामिल हुए दुष्यंत गुरुवार और शुक्रवार को संसद के सत्र में भी शामिल हुए थे। कनिका के कोरोना पॉजिटिव की खबर सामने आने के बाद दुष्यंत सिंह और वसुंधरा राजे ने भी खुद को आइसोलेशन में रख लिया है।
वसुंधरा का ट्वीट
वसुंधरा राजे ने कनिका की पार्टी में शामिल होने को स्वीकारते हुए ट्वीट किया। जिसमें लिखा, 'कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।'
कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं।
सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं। — Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 20, 2020
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री कराएंगे स्कैनिंग
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने भी खुद को आइसोलेशन में रख लिया है और कहा कि वो भी अपनी स्कैनिंग कराएंगे। स्वास्थ्य सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री जी के अलावा उनकी पत्नी और परिजनों, उनके घर काम करने वाले लोगों के जांच के नमूने लिए गए हैं।
डेरेक ओ ब्रायन ने भी खुद को क्वारंटाइन किया
इस बीच टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी खुद को होम क्वारंटाइन (एकांतवास) कर लिया है। दरअसल, कनिका कपूर की पार्टी में दुष्यंत सिंह के शामिल होने की सूचना सामने आने के बाद उन्होंने ये फैसला किया। दरअसल, दो दिन पहले स्थायी समिति की एक बैठक में डेरेक दुष्यंत सिंह के बगल में बैठे थे। इस बीच उन्होंने संसद के सत्र को भी स्थगित करने की मांग की है। उनका कहना है कि दुष्यंत संसद में कई सांसदों से भी संपर्क में थे। संसद के सेंट्रल हॉल में भी देखे गए। लोकसभा में दुष्यंत के बगल में बैठे निशिकांत दुबे ने बताया कि अब वो आइसोलेशन में हैं। उनका सवाल उठाया कि चिंता का विषय ये है कि एक सांसद ऐसे समारोह में जाता है, जहां एक गेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है और फिर वो संसद के सत्र में भी शामिल होता है। ऐसे में स्वास्थ्य से जुड़े कई सवाल खड़े होते हैं।
यह भी पढ़ें:
कोरोना पॉजिटिव Baby Doll सिंगर Kanika Kapoor पर लगे लापरवाही के आरोप, एयरपोर्ट पर नहीं कराई थी जांच
Coronavirus: कानपुर में अपने मामा के घर भी गई थीं Kanika Kapoor, कइयों के साथ खिंचवाई सेल्फी