यूपी में भीषण गर्मी का कहर, नोएडा में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की संदिग्ध मौत!
UP Heat Wave: यूपी में भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीना बेहाल है और गर्मी से बीमार पड़ने वालों की संख्या बढ़ रही है. वहीं इस वजह से अस्पतालों में हीटस्ट्रोक के मरीजों की संख्या दिन व दिन बढ़ रही है.
Noida News: गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा 24 घंटे में 14 लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. इन लोगों की मौत की आशंका हीट और लू के चलते बताई जा रही है. वहीं मौत का सही कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जानकारी के अनुसार 6 से 7 के करीब अज्ञात शव हैं. आशंका भीषण गर्मी की वजह से हुई मौतें हैं. हालांकि इन मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने साफ कहा है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा.
जिन लोगों की मौत हुई है उनके शव थाना सेक्टर 142, एक्सप्रेस वे थाना, थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 58, कोतवाली 39, फेज 2 थाना, कोतवाली सेक्टर 126, फेज 1 थानों में मिले हैं. 24 घंटे में 14 के करीब शव जिला अस्पताल पहुंचे हैं. बता दें कि यूपी में भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीना बेहाल है और गर्मी से बीमार पड़ने वालों की संख्या बढ़ रही है. वहीं इस वजह से अस्पतालों में हीटस्ट्रोक के मरीजों की संख्या दिन व दिन बढ़ रही है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है, इन क्षेत्रों में लू की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 19 जून तक भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी. वहीं बुधवार को धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना के साथ कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
आईएमडी ने 20 जून तक 22 जिलों में रेड अलर्ट और 22 जून तक 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लखनऊ मौसम कार्यालय के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने कहा मानसून में कुछ दिन की देरी होगी. उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की सही तारीख का पूर्वानुमान तभी लगाया जा सकता है, जब यह बिहार की सीमा पर पहुंचेगा.