UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से रविवार को भी भयंकर गर्मी (Heat Waves) में झुलसते रहे. मौसम विभाग के मुताबिक बांदा (Banda) में तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पिछले करीब एक हफ्ते से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जबरदस्त तपिश का दौर चल रहा है. इसके साथ ही उमस बढ़ने की वजह से लोगों को गर्मी की दोहरी मार सहन करने को मजबूर होना पड़ रहा है. गर्मी की वजह से जनजीवन पर असर पड़ा है और लोग दोपहर में बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.
यूपी में 49 डिग्री तापमान का कहर
लखनऊ (Lucknow) स्थित मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बुंदेलखंड (Bundelkhand) स्थित बांदा जिले का तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था. इसके अलावा आगरा (Agra) में 47.7 डिग्री सेल्सियस, झांसी (Jhansi) में 47.6, प्रयागराज (Prayagraj) में 46.9, कानपुर (Kanpur) में 46.1, वाराणसी (Varanasi) में 46 तथा हमीरपुर (Hamirpur) में 45.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस अधिक था. राजधानी लखनऊ में दिन का तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Gyanvapi Masjid Survey: तीन दिनों तक चले सर्वे का काम खत्म, जानें- किस पक्ष का क्या है दावा
इस हिस्से में हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में जबर्दस्त तपिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है लेकिन प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में मौसम आमतौर पर सूखा रहेगा.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: आजम खान के लिए मुसीबत बना 2014 में दिया बयान, अब सुल्तानपुर कोर्ट ने जारी किया नोटिस