Kanpur News: भीषण गर्मी ने तोड़ी ईंट भट्ठा मालिकों की कमर, मजदूर नहीं मिलने से कारोबार ठप
Kanpur News Today: गर्मी के कारण ईंट भट्ठों पर काम करने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, जिस वजह से कारोबार का प्रतिशत काफी कम हो गया है. गर्मी की वजह से ईंट कारोबार पर ग्रहण सा लग गया है.
Knapur Brick Kiln News: कानपुर नगर और कानपुर देहात इन दो जिलों को मिलाकर लगभग 300 ईंट भट्ठे की इकाइयां स्थापित है, जो इस महीने से भारी भरकम नुकसान से गुजर रहे हैं. रियल स्टेट बिजनेस हो या घरेलू मकानों का निर्माण सब मानो रुक सा गया हैं और रुक गया है ये भट्ठा कारोबार. 100 प्रतिशत का कारोबार अब 15 प्रतिशत पर आ गया है और राम भरोसे ही चल रहा है. कानपुर से प्रदेश के कई बड़े जिलों में यहां से ही ईंट सप्लाई की जाती थी, लेकिन अब ये भट्ठा कारोबारी कारोबार के नुकसान को झेल रहे हैं. वजह मजदूरों की कमी और निर्माण कार्य में आई कमी इसकी वजह बताई जा रही है.
ईंट जिससे हर वो इमारत तैयार और खड़ी की जाती है, जिसे हम भवन ,कमरा, मकान या बिल्डिंग कहते हैं लेकिन मानों अब इन सभी के निर्माण पर ग्रहण लग गया है. गर्मी की वजह से ईंट कारोबार पर ग्रहण सा लग गया है. जिन भट्टों पर सैकड़ों की संख्या में मजदूर काम किया करते थे आज वो मजदूरों के इंतजार में हैं. जिन भट्ठे की चिमनियों से धुआं निकला करता था अब वो ठंडी पड़ी हुई है. क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है और अपने चरम पर है, जिससे मजदूर भट्टों पर काम करने से कतरा रहे हैं.
गर्मी से परेशान ईंट कारोबारी
कानपुर नगर और कानपुर देहात जिले को मिलाकर लगभग यहां 300 भट्ठे स्थापित हैं, जिनमें अनुमानित प्रतिदिन 25 हजार ईंट निर्माण के साथ सप्लाई की जाती थी और दो लेबर एक दिन में 13 सौ से1 5 सौ ईंट बनाकर तैयार करते थे, लेकिन अब प्रत्येक भट्ठे से अनुमानित 5 हजार ही ईंट बिक रही है. वो भी छोटे मोटे काम के लिए.
ईंट की कीमत
भट्टों पर ईंट तीन तरह की बनाई जाती है, जिसमें पहले दर्जे की ईंट 9 रुपए ,दूसरे नंबर की ईंट 7 रुपए और तीसरे नंबर की ईंट 5.50 पैसे की पड़ती है. ऐसे में बहुत से मजदूरों ने भट्ठा मालिकों से एडवांस रकम भी ले रखी है क्योंकि समय पर लेबर न मिलना भी एक बड़ी समस्या है. ज्यादातर ये कारोबार 6 माह का ही बताया जाता है, जिसमें सप्लाई और निर्माण सबसे ज्यादा होता है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: BJP में शामिल हुए अखिलेश यादव के बेहद करीबी विधायक, अमेठी में अमित शाह ने दिलाई सदस्यता