UP Rain News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ और बदायूं जिलों में तेज बारिश की वजह से मकान गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो बच्‍चों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार हापुड़ जिले के थाना धौलाना क्षेत्र के ग्राम शौलाना निवासी रहमुद्दीन के मकान की छत सोमवार की दोपहर भारी बारिश की वजह से अचानक भरभराकर गिर गई. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने मलबे में दबे बच्चों को निकाला और धौलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.


पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण मिश्रा ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने दो बहनों माहिरा व खुशी को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन बच्चे माहिम,आफिया व मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उधर, बदायूं के बिसौली तहसील के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव खरगपुर में गाटर-पटियों से बने एक पुराने मकान की छत लगातार हो रही भारी बारिश के दौरान भरभराकर गिर गई. हादसे में लगभग 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विधिक कार्रवाई शुरू की.


थाना फैजगंज बैठा के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सिद्धांत शर्मा ने बताया कि आज दोपहर गांव खरगपुर निवासी देवश्री (63) अपने घर में घरेलू कार्य निपटा रही थी तभी तेज बारिश शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि बरसात से बचने के लिए महिला अपने कमरे के अंदर गई तभी घर की छत भरभराकर देवश्री के ऊपर आ गिरी. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हापुड़ के धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव सौलाना में भारी बारिश के चलते मकान की छत गिरने से 2 मासूम बच्चों की मौत हुई और इस हादसे में 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे हैं.


Pratapgarh Accident: प्रतापगढ़ में गैस टैंकर ऑटो पर पलटा, 12 की मौत, CM योगी ने जताया दुख, मुआवजे का एलान