यूपी: श्रावस्ती में मुहर्रम और गणेश पूजा को लेकर हाई अलर्ट
जिले में पुलिस ने कोविड-19 के चलते लोगों को ताज़िया रखने और गणेश मूर्ति स्थापना करने से मना किया है.
श्रावस्ती: जनपद में मुहर्रम और गणेश पूजा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर नज़र आ रही है. जिले में चप्पे चप्पे पर पुलिस नज़र आ रही है. कोविड 19 को लेकर ताज़िया रखने पर और गणेश प्रतिमा स्थापित करने पर पूर्ण पाबंदी है, जिसको लेकर पुलिस के जवान सड़को पर रूट मार्च करते नज़र आ रहे हैं.
श्रावस्ती जनपद के थाना सोनवा के नासिरगंज में आज पुलिस के जवानों ने रूट मार्च किया. इसके साथ ही पुलिस ने कोविड-19 के चलते लोगों को ताज़िया रखने और मूर्ति स्थापना करने से मना किया. सड़को पर पुलिस ने एलाउंस करके बताया कि किसी भी प्रकार का कोई जुलूस और झांकी नहीं निकलेगी. ऐसा करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी. वंही अपर पुलिस अधीक्षक वी सी दूबे ने सभी क्षेत्रों का भृमण किया, क्योंकि वीकली लॉकडाउन में ही मुहर्रम की 9 और 10 तारीख पड़ी है. इसलिए लॉकडाउन का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
नोएडाः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज