यूपी में केंद्रीय स्कूलों के बाद के एक और गुड न्यूज, जल्द खुलेंगी नई यूनिवर्सिटी और कॉलेज
UP Higher Education: यूपी में केंद्रीय विद्यालय खोलने के ऐलान के बाद अब केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने की तैयारी की गई है.
UP Higher Education: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने का ऐलान करने के बाद केंद्र सरकार अब उच्च शिक्षा की दिशा में भी एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है. जिसके तहत उच्च शिक्षा में पिछड़े राज्यों में जल्द ही नई यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोलने की घोषणा की जाएगी. इसकी तैयारी की जा रही है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने अगले दस साल में उच्च शिक्षा के विस्तार को लेकर पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है. जिसपर अब आगे का काम किया जाएगा. खबर के मुताबिक ये नई यूनिवर्सिटी और कॉलेज उन राज्यों में खोले जाएंगे जिनका उच्च शिक्षा का सकल नामांकन अनुपात राष्ट्रीय औसत से कम है या जहां उच्च शिक्षा हासिल करने के योग्य आबादी यानी 18 से 23 साल की उम्र के प्रति एक लाख युवाओं पर इनकी संख्या कम है. इन मानकों पर यूपी भी आता है.
उच्च शिक्षा क्षेत्र में मिलेगी मजबूती
शिक्षा मंत्रालय ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ये पहल की गई है, जिसमें अगले दस सालों में देश में उच्च शिक्षा को सकल नामांकन अनुपात को 50 फीसद तक पहुंचाने के लक्ष्य हासिल करने का है. शिक्षा विभाग के इस कदम से शिक्षा के स्तर पर सुधार होगा. यूनिवर्सिटी और कॉलेज संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर में मजबूती आएगी. इनमें से कुछ संस्थान केंद्र सरकार और कुछ राज्य सरकार द्वारा खोले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश की बात करें को वर्तमान समय में यूपी में 18 से 23 साल की प्रति एक लाख की आबादी पर 29 कॉलेज हैं. जबकि छत्तीसगढ़ और हरियाणा जैसे राज्यों में संख्या 32 और 33 तक है. इससे पहले केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में पांच और उत्तराखंड में चार नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का ऐलान किया है. यूपी में केंद्रीय विद्यालय अयोध्या, कन्नौज, जौनपुर, महाराजगंज और बिजनौर में खोले जाएंगे.