अब हाईवे पर चलना 1 अप्रैल से होगा महंगा, यूपी के इन टोल प्लाजा पर लागू होंगी नई कीमतें
UP News: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक अमन रोहिल्ला ने बताया कि इस साल एक अप्रैल से टैक्स बढ़ाया जाएगा, इनकी कीमतें मुख्यालय से निर्धारित होंगी. इसका नोटिफिकेशन 25 अप्रैल तक जारी हो सकता है.

Kanpur News: एक शहर की सीमा से दूसरे शहर की सीमा में हाईवे के जरिए वाहनों से सफर करने वाले वाहन स्वामियों को अब 1 अप्रैल से अपनी जेब कुछ और ढीली करनी पड़ेगी. क्योंकि सालाना बढ़ोतरी को देखते हुए एक अप्रैल की रात 12 बजे से टोल प्लाजा के टैक्स की नई दरें लागू हो जाएंगी. जिसमें 5 प्रतिशत तक इजाफा होने की उम्मीद है, जिसकी मार सीधे उन लोगों पर पड़ेगी जो अलग-अलग वाहनों से हाईवे पर सफर करते हुए टोल प्लाजा का प्रयोग करते हैं. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इन्हें अप्रैल की पहली तारीख से लागू करेगा.
हर साल एनएचएआई अपने टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी करता है पिछले साल की बात करें तो साल 2024 में जून के महीने में ये दरें बढ़ाई गईं थीं लेकिन इसका सही समय अप्रैल की पहली तारीख होती है. वहीं 25 मार्च तक टोल टैक्स में बढ़ी हुई कीमतों की दरें जारी कर दी जाएंगी और अनुमान ये हैं कि पिछली दरों को देखते हुए इस बात साल 2025 में इन दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
इस बाबत नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक अमन रोहिल्ला ने बताया कि इस साल भी एक अप्रैल से टैक्स बढ़ाया जाएगा इनकी कीमतें मुख्यालय से निर्धारित होंगी और इसका नोटिफिकेशन 25 अप्रैल तक जारी हो सकता है. जिसके बाद इन बड़ी हुई दरों को अप्रैल में लागू किया जाएगा, वैसे इन दरों और टैक्स से कुछ वाहनों को राहत है जो इस टैक्स के दायरे में नहीं आते जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली, थ्री वीलर, ऑटो, दो पहिया वाहन के साथ एंबुलेंस और अन्य वाहन शामिल हैं लेकिन कुछ शहरों में बने टोल टैक्स के दौरान दो पहिया वाहनों को टैक्स की श्रेणी में रखा जाता है.
कानपुर मंडल से जुड़े हुए टोल प्लाजा पर लागू होंगी बढ़ी हुई दरें
वहीं बढ़ी हुई दरें कानपुर मंडल से जुड़े हुए टोल प्लाजा पर लागू होंगी. अन्य शहरों और प्रदेश में कितने प्रतिशत बढ़ेंगी ये कहां मुश्किल है जिसमें कई टोल प्लाजा शामिल हैं. कानपुर-अलीगढ़ हाईवे से कंठी नवादा, कानपुर-इटवा हाईवे पर बारा जोड़ टोल प्लाजा, अनंतराम, उन्नाव हाईवे पर बना नवाबगंज प्लाजा, कानपुर से फतेहपुर हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर इन दरों का असर रहेगा.
बढ़ने वाली दरों को लेकर नाराज हैं लोग
फिलहाल हाईवे से गुजरने वाले वाहनों और वाहन स्वामियों को बढ़ी हुई दरें झटका दे सकती है लेकिन मंथली पास सुविधा का प्रयोग करने वालों पर कोई खास असर नही पड़ेगा. लेकिन कभी-कभी निकलने वाले लोग इस बढ़ने वाली दरों को लेकर नाराज हैं. उनका कहना है कि हमेशा दरें बढ़ती है कभी कम भी होनी चाहिए. जिससे राहगीरों को राहत मिल सके वो दिन भी दूर नहीं जब लगातार इसी तरह से दरें बढ़ती रहेंगी और लोग टोल से गुजरना बंद कर अपने वाहनों को खड़कर सरकारी साधनों का प्रयोग करेंगे. जैसे बस, ट्रेन और अन्य साधन जिसमें महज टिकट देकर टोल टैक्स से बचाव करेंगे सरकार को इस विषय में सोचना चाहिए.
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में ट्रांसफर, 2 DCP और 2 ACP का तबादला, रवीना त्यागी को मिली ये जिम्मेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

