Barabanki Jail: बाराबंकी की जेल में दिखी एकता की अनोखी मिसाल, मुस्लिमों के साथ हिंदू भी रख रहे रोजा
Ramzan In Barabanki Jail: यूपी के बाराबंकी जेल में मुस्लिम कैदियों के साथ रोज 15 हिंदू कैदी भी रोजा रखते हैं, इसके लिए प्रशासन उन्हें खजूर और दूध जैसे सामान उलब्ध करवा रहा है.
Barabanki Jail : देश में चल रहे हिंदू-मुस्लिम विवाद के बीच यूपी के बाराबंकी (Barabanki) की जेल में भाईचारे की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है. जहां पर मुस्लिम कैदियों के साथ रोज 15 हिंदू कैदी भी रोजा (Roza) रखते हैं और सुबह सेहरी और शाम के इफ्तार में मुस्लिम कैदियों के साथ शामिल होते हैं. इसमें जेल प्रशासन भी पूरी तरह से उनकी मदद कर रहा है और उन्हें सेहरी के लिए खजूर, दूध जेसी चीजें उपलब्ध करवा रहा है.
मुस्लिम के साथ 15 हिंदू कैदी भी रखते हैं रोजा
इस वक्त रमजान को महीना चल रहा है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह से इबादत करते हैं. वहीं बाराब्की की जेल में भी मुस्लिम कैदी तड़के सुबह तीन बजे उठकर सेहरी करते हैं इस दौरान उनके साथ कुछ हिंदू कैदी भी होते हैं. वहीं जेल प्रशासन द्वारा इन कैदियों को सेहरी और इफ्तार के लिए खजूर, दूध जैसे सभी जरूरत के सामान दिए जा रहे हैं. बता दें कि इस जेल में कुल एक हजार कैदी हैं.
Noida News: सिरफिरे आशिक ने लड़की से बात करने के लिए खरीद डाली 80 सिम, अंत में पहुंचा जेल
जेल में दिखी मुस्लिम-हिंदू भाईचारा की मिसाल
जिला कारागार के जेलर आलोक शुक्ला ने बताया कि जेल में इस तरह मुस्लिम-हिंदू भाईचारा देखकर हमें खुशी होती है. हम चाहते हैं कि जो हमें जेल में देखने को मिल रहा है. वो पूरे देश में भी देखने को मिले. उन्होंने कहा कि करीब 250 बंदी इस साल रोजा रखे हैं, जिसमें 15 हिंदू बंदी भी शामिल हैं और इन सभी के लिए एक वक्त के लजीज भोजन की व्यवस्था की गई है.
UP Politics: अखिलेश यादव या शिवपाल यादव, किसके साथ हैं आजम खान? प्रसपा प्रमुख ने दिया ये जवाब